NEET UG Admit Card 2024 Released: 5 मई को आयोजित होने वाली NEET UG प्रवेश परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2024 के लिए एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट – Exams.nta.ac.in और neet.ntaonline.in पर जारी कर दिए हैं। NEET UG प्रवेश परीक्षा 5 मई को भारत के 571 शहरों और विदेश के 14 शहरों में पेन-एंड-पेपर (Offline) मोड में आयोजित होने वाली है। एनटीए इन परीक्षाओं का प्रबंधन करेगा जो एकल पाली में आयोजित की जाएंगी, जो दोपहर 2 बजे शुरू होंगी और शाम 5:20 बजे समाप्त होंगी और जो 3 घंटे और 20 मिनट तक चलेगी।
इन वेबसाइटों से करें डाउनलोड
exams.nta.ac.in
neet.ntaonline.in
NEET UG प्रवेश परीक्षा 5 मई को भारत के 571 शहरों और विदेश के 14 शहरों में दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक, 3 घंटे और 20 मिनट की अवधि में पेन-एंड-पेपर (ऑफ़लाइन) मोड में आयोजित होने वाली है। NEET UG 2024 के लिए कुल 23,81,833 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। NEET UG Admit Card 2024
Delhi Traffic Police Advisory: दिल्ली जा रहे हैं तो ले लें ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी!