बठिंडा से दिल्ली ले जाई जा रही थी शराब की खेप
सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। Sirsa News: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिलाभर में मादक पदार्थों एवं शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए डिंग थाना के गांव मोरीवाला क्षेत्र में ट्रक में भरकर ले जाई जा रही आॅल सीजंस मार्का अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि काबू किए गए आरोपी की पहचान विशाल पुत्र पप्पू राम निवासी बरवाला के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत डिंग थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। पुलिस अधीक्षक भूषण ने बताया कि बरामद की गई 7800 शराब की बोतलों की स्थानीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपए है। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए जिला पुलिस की और से साथ लगती पंजाब व राजस्थान सीमाओं तथा जिला के अंदर कुल 32 नाके लगाए गए हैं। नाकों से गुजरने वाले संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की बारिकी से जांच की जा रही है। Sirsa News
यह भी पढ़ें:– रोड शो के बहाने राजा वडिंग का शक्ति प्रदर्शन, जनता परेशान