हम किसान की फसल एमएसपी से नीचे नहीं खरीदेंगे – चौधरी जयप्रकाश
- अग्निवीर योजना बंद करके नियमित फौज भर्ती शुरू कर देंगे – चौधरी जयप्रकाश | Uklana News
- मनरेगा के मजदूरों की दिहाड़ी और समय बढ़ाएंगे – जयप्रकाश
उकलाना (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र)। Uklana News: हिसार लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश ने उकलाना से पूर्व विधायक नरेश सेलवाल की अगुवाई में उकलाना में चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन किया। उन्हें सुरेवाला चौंक से काफिले के साथ उकलाना कार्यालय तक लाया गया। उनके साथ सैंकड़ों कार्यकर्ता व हजारों की संख्या में आमजन मौजूद रहे। चौधरी जयप्रकाश ने नरेश सेलवाल के हाथों रिबन कटवाकर कार्यालय का उद्धघाटन करवाया। कार्यालय पहुंचने पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी से चौधरी जयप्रकाश जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारों से स्वागत किया। Uklana News
चुनाव कार्यालय के उद्धघाटन उपरांत उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार आने के बाद हम एससी, बीसी को 100 – 100 गज के प्लाटों में दो – दो कमरे के मकान बना कर देंगे। हर गरीब को 500 रूपए में गैस सिलेंडर देंगे। हम किसान की फसल एमएसपी से नीचे नहीं खरीदेंगे ।सरकार बनने के बाद अग्निवीर योजना बंद करके नियमित फौज भर्ती शुरू कर देंगे। उन्होंने चौधरी रणजीत सिंह पर तंज कस्ते हुए कहा कि अगर लोग पार्टी के उमीदवार की उम्मीदवारी को लोग स्वीकार ना करें तो उम्मीदवार जीत नहीं सकता और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार की उम्मीदवारी जनता ने अस्वीकार कर दी है। Uklana News
और मुझे उम्मीदवारी जनता के सर्वे और विश्वास के आधार पर दी है। पत्रकार वार्ता में मजदूरों के विषय में उन्होंने बोलते हुए कहा कि मजदुर और किसानों का चोली दामन का साथ है। देश निर्माण में मजदूरों का बहुत बड़ा योगदान था, है और रहेगा। लेकिन भरतीय जनता पार्टी की सरकार में मजदूरों का शोषण हुआ है। हम मनरेगा में मेटों को पक्का करेंगे और मनरेगा के मजदूरों की दिहाड़ी और समय बढ़ाएंगे। वहीं सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने जजपा और भाजपा छोड़कर कांग्रेस ज्वाईन की। इस अवसर पर पूर्व विधायक नरेश सेलवाल, आप पार्टी के पूर्व उम्मीदवार मंजीत रंगा व हजारों की संख्या में कार्यकर्त्ता व गणमान्य लोग मौजूद रहे। Uklana News
यह भी पढ़ें:– रोड शो के बहाने राजा वडिंग का शक्ति प्रदर्शन, जनता परेशान