Vaccine Certificates : कोविड वैक्सीन प्रमाणपत्रों से क्यों हटाई गई पीएम मोदी की फोटो!

Narendra Modi
Narendra Modi: लोकसभा चुनाव के बीच महात्मा गांधी को लेकर पीएम मोदी का बड़ा दावा!

Removed Modi Photo from Vaccine Certificates: नई दिल्ली। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्रों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर हटा दी गई है। ‘‘एक साथ, भारत कोविड-19 को हरा देगा।’’ कोविन प्रमाणपत्रों में इस कैप्शन के साथ पीएम मोदी की लंबी फोटो भी लगी थीं। अब, प्रमाणपत्रों पर कैप्शन में लिखे गए इस उद्धरण का सारा श्रेय प्रधानमंत्री को जाता दिख रहा था। Vaccine Certificates

एक सोशल मीडिया यूजर्स संदीप मनुधाने ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए इस बात की ओर इशारा किया और कोविड-19 वैक्सीन प्रमाणपत्र की एक फोेटो साझा की। मोदी जी अब कोविड वैक्सीन प्रमाणपत्रों पर दिखाई नहीं देंगे। बस इसकी जांच करने के लिए डाउनलोड करके देखा गया, उन्होंने लिखा कि ‘‘हां, उसकी तस्वीर चली गई है।’’

फोटो को भारत के चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत हटाया गया था

संदीप ने पीएम मोदी की तस्वीर हटाने का कारण आचार संहिता को बताया। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि फोटो को भारत के चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत हटाया गया था, क्योंकि एमसीसी सात चरण के लोकसभा 2024 चुनावों के दौरान लागू है। Vaccine Certificates

https://x.com/sandeep_PT/status/1785614681463288023

विशेष रूप से, यह पहली बार नहीं है जब मोदी की तस्वीर को कोविड-19 वैक्सीन प्रमाणपत्रों से हटाया गया है। 2022 में, ईसीआई के निर्देशों पर, गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड, पंजाब और उत्तर प्रदेश सहित चुनावी राज्यों में प्रधानमंत्री की तस्वीर हटा दी गई थी।

एक्स पर ऐसे कई यूजर्स ने अनुमान लगाया कि एस्ट्राजेनेका के लाइसेंस के तहत सीरम इंस्टीट्यूट आॅफ इंडिया (एसआईआई) द्वारा बनाया गया उत्पाद कोविशील्ड के संबंध में सबसे हालिया प्रवेश टीकाकरण प्रमाणपत्र में बदलाव के पीछे का कारण था। लेकिन यह आदर्श आचार संहिता साबित हुई।

‘‘एक अन्य यूजर ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘सर, आपसे उम्मीद है कि आप लोगों को गुमराह नहीं करेंगे। इसका इस बात से कोई लेना-देना नहीं है कि आप किस ओर इशारा कर रहे हैं, यह आदर्श आचार संहिता और इलेक्शन कमीशन के दिशा-निर्देशों के कारण है। सभी चुनाव वाले राज्यों में फोटो हटा दी गई। Vaccine Certificates

Lok Sabha Election 2024: कौन है ये शख्स, जिसने सरेआम दे डाली पीएम मोदी को चुनौती!