कार्यवाही के लिए 27 टीमें गठित : डीएमजी कलाल
जयपुर। माइंस विभाग के निदेशक भगवती प्रसाद कलाल ने बताया है कि राज्य सरकार द्वारा बजरी के अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए बजरी प्रभावित क्षेत्रों में सघन चैकिंग व कार्यवाही अभियान शुरु कर दिया है। इसके लिए विभागीय अधिकारियों, कार्मिकों के साथ ही होमगार्ड कार्मिकों को टीम में शामिल करते हुए 27 टीमों का गठन किया गया है। अभियान में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से समन्वय बनाते हुए स्थानीय स्तर पर पुलिस टीम का भी सहयोग लिया जाएगा। Jaipur News
निदेशक माइंस कलाल बुधवार को खनिज भवन जयपुर में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बजरी के अवैध खनन को लेकर समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बजरी के अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण को लेकर सरकार गंभीर है।
इसी को ध्यान में रखते हुए टोंक, देवली, केकड़ी (अजमेर), कोटा, बूंदी, झालावाड़, भीलवाड़ा, शाहपुरा (भीलवाड़ा), चित्तोड़, जोधपुर, पाली (सोजत), सिरोही, जालौर, बाड़मेर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, रुपवास आदि में सघन जांच अभियान के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है। यह टीमें अन्य के साथ ही बजरी खनन वाले नदी क्षेत्रों पर निगरानी रखेगी। उन्होंने बताया कि विभाग को किसी भी स्रोत से सीधे ही अवैध बजरी खनन गतिविधियों से संबंधित शिकायत आती है तो किसी भी टीम को कहीं अन्यत्र भी मुख्यालय द्वारा निरीक्षण कर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया जा सकेगा। Jaipur News
अतिरिक्त निदेशक विजिलेंस पीआर आमेटा को मोनेटरिंग प्रभारी बनाया गया
भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि विभाग द्वारा सघन जांच अभियान के लिए गठित टीमों को कार्यक्षेत्र से बाहर कार्यवाही करने के लिए आरएमएमसीआर 2017 के नियम 54, 56 और 62 के तहत अधिकृत कर दिया गया है। सघन जांच अभियान के लिए गठित टीमों द्वारा की जा रही कार्यवाही की मुख्यालय स्तर पर अतिरिक्त निदेशक विजिलेंस पीआर आमेटा को मोनेटरिंग प्रभारी बनाया गया है। सभी टीमों द्वारा प्रतिदिन प्रातः 11 बजे तक मेल द्वारा की गई अतिरिक्त निदेशक विजिलंस को कार्यवाही से अवगत कराना होगा।
अतिरिक्त निदेशक माइंस जयपुर श्री बीएस सोढ़ा द्वारा 5 टीम, एडीएम कोटा श्री एमपी मीणा द्वारा 10 टीमें, एडीएम उदयपुर दीपक तंवर द्वारा 6 और एडीएम जोधपुर योगेन्द्र सिंह सहवाल द्वारा 5 टीमों का गठन आदेश जारी करने के साथ ही आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सभी टीमों में अधिकारियों व कार्मिकों के साथ ही होमगार्ड के सदस्यों को भी रखा गया है। समीक्षा बैठक के दौरान अतिरिक्त निदेशक माइंस जयपुर बीएस सोढ़ा, एसएमई जयपुर एनएस शक्तावत, एसएमई विजिलेंस जयपुर प्रताप मीणा और एमई जयपुर श्याम कापड़ी ने विस्तार से जानकारी देने के साथ ही सुझाव भी दिए। Jaipur News
Moose wala Murder Case: मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की अमेरिका में मौत!