पुलिस अधीक्षक से की एएसआई के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। टाउन पुलिस थाना में तैनात एक एएसआई पर बाइक चालक को रोककर कागजात मांगने, कागजात न होने पर जातिसूचक गालियां निकालने, मारपीट करने व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगा है। इस संबंध में टाउन निवासी एक व्यक्ति ने बुधवार को मोहल्ले के नागरिकों के साथ पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर उक्त एएसआई के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग का ज्ञापन सौंपा। Hanumangarh News
गोविन्द कुमार पुत्र पूर्णराम रैगर निवासी वार्ड 22, टाउन ने बताया कि वह अपने भतीजे को कोहला स्कूल में छोडक़र वापस अपने घर की तरफ आ रहा था। कोहला नहर के पास पहुंचा तो वहां पुलिस गाड़ी के साथ खड़े टाउन पुलिस थाना के एएसआई शम्भूदयाल ने हाथ का इशारा कर उसकी बाइक रूकवाई व गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा। उसने कहा कि वह अपने भतीजे को स्कूल छोडक़र आ रहा है। उसके पास कागजात नहीं हैं। इस पर एएसआई शम्भूदयाल ने बीच सडक़ पर उसे जातिसूचक गालियां निकाली। जब उसने कहा कि वे उसका चालान कर सकते हैं तो एएसआई ने अपने पद व रूतबे का गलत इस्तेमाल करते हुए थाप-मुक्कों से मारपीट की तथा कपड़े फाड़ दिए।
बाइक की चाबी निकाल ली और बाइक सीज कर दी
151 की कार्रवाई कर जेल में डालने व एनडीपीएस एक्ट के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए उसकी बाइक की चाबी निकाल ली और बाइक सीज कर दी। इतने में वहां से जा रहे उसके जानकार सुखजीवन ने उसे वहां खड़े देखकर रूककर पूछा कि क्या बात हो गई। इस पर उसने आपबीती बताई तो एएसआई शम्भूदयाल ने सुखजीवन को कहा कि वह क्या पंचायती कर रहा है, तूं निकल जा नहीं तो तेरी भी गाड़ी का चालान कर दूंगा। गोविन्द कुमार ने आरोप लगाया कि एएसआई शम्भूदयाल ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए उसकी गरिमा व निजता को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। Hanumangarh News
उसने इस सम्बन्ध में टाउन पुलिस थाना में प्रार्थना-पत्र सौंपा लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। गोविन्द कुमार ने एएसआई शम्भूदयाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा कानूनी कार्रवाई की गुहार एसपी से लगाई। इस मौके पर ताराचन्द, राजेन्द्र कुमार, सुभाष चन्द्र, प्रकाश, सन्तराम, महेश कुमार, सुरजाराम, पुरखाराम, कुशाग्र, भजनलाल, सीताराम, मोहनलाल आदि मौजूद थे। Hanumangarh News
Lok Sabha Election 2024: अजमेर लोकसभा क्षेत्र के एक पोलिंग बूथ पर दोबारा मतदान 2 मई को