उपायुक्त ने गेहूं अधिप्राप्ति व्यवस्था की समीक्षा बैठक की | Fazilka News
फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। Fazilka News: जिले के किसानों को बेचे गए गेहूं के बदले 1111.4 करोड़ रुपए का भुगतान उनके खातों में किया जा चुका है। यह जानकारी देते हुए फाजिल्का के डिप्टी कमिश्नर डॉ. सेनु दुग्गल आईएएस ने बताया है कि 48 घंटे पहले तक खरीदे गए गेहूं का 1028.1 करोड़ रुपए का भुगतान हो जाना चाहिए था, लेकिन खरीद एजेंसियों ने लक्ष्य का 108 फीसदी काम करके 1111.4 करोड़ रुपए का भुगतान किया है उन्होंने यह भी बताया कि जिले में अब तक 5,46,755 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है जबकि कल 6758 मीट्रिक टन नया गेहूं मंडियों में आया था और कल 20804 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया। Fazilka News
इसी प्रकार कल जिले में 30002 मीट्रिक टन गेहूं का उठाव किया गया। उपायुक्त ने कहा कि एजेंसियों को लिफ्टिंग के लिए 72 घंटे का समय मिलता है और एजेंसियों से 72 घंटे पहले खरीदे गए गेहूं को जल्द से जल्द खरीदने का आग्रह किया गया है। उन्होंने बताया कि कल शाम तक 56.6 प्रतिशत गेहूं का उठान हो चुका है। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि पनग्रेन ने अब तक 154220 मीट्रिक टन, मार्कफेड ने 151511 मीट्रिक टन, पनसप ने 133972 मीट्रिक टन, पंजाब स्टेट वेयरहाउस कॉरपोरेशन ने 85378 मीट्रिक टन, फूड कॉरपोरेशन आॅफ इंडिया ने 2442 मीट्रिक टन और व्यापारियों ने 19232 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है। इस बैठक में एडीसी जनरल राकेश कुमार पोपली, एसडीएम पंकज बंसल और बलकरण सिंह डीएफएससी हिमांशु कक्कड़ भी उपस्थित थे। Fazilka News
यह भी पढ़ें:– लाखों रुपए से बना सामुदायिक केंद्र हुआ अनदेखी का शिकार