Covishield Side Effects: नई दिल्ली। कोरोना की वैक्सीन को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अरबों लोगोंं को कोविड वैक्सीन लग भी चुकी है। इस बीच वैक्सीन के दुष्प्रभाव की बात भी अब सामने आ गई है। फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने यह स्वीकार किया है कि उसकी कोविड-19 वैक्सीन एक दुर्लभ दुष्प्रभाव पैदा कर सकती है, जिसे थ्रोम्बोसिस विद थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (टीटीएस) के रूप में जाना जाता है। टीटीएस की वजह से शरीर में खून के थक्के बन जाते हैं। यूके अदालत में चले एक मामले में कोर्ट में कंपनी ने अपने दस्तावेजों में यह माना है। लंदन के समाचार पत्र द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है।
Patanjali Ayurved: रामदेव को बड़ा झटका, पतंजलि के 14 दवाओं का लाइसेंस हुआ बैन!
क्या है टीटीएस | Covishield Side Effects
डॉ. अजित जैन बताते हैं कि टीटीएस की वजह से शरीर में खून के थक्के बनने लग जाते हैं। यह ब्लड क्लॉट अगर हार्ट में होता है तो हार्ट अटैक आ सकता है। अगर क्लॉट ब्रेन में होता है तो ब्रेन स्ट्रोक आने का खतरा रहता है।
वैक्सीन कंपनी ने दुष्प्रभाव की बात स्वीकार की
कंपनी ने मई 2023 में स्कॉट के वकीलों से कहा था कि वे यह स्वीकार नहीं करते हैं कि टीटीएस सामान्य स्तर पर वैक्सीन के कारण होता है। हालांकि, फरवरी में उच्च न्यायालय को सौंपे गए कानूनी दस्तावेज में एस्ट्राजेनेका ने कहा कि उनकी वैक्सीन कुछ मामलों में टीटीएस का कारण बन सकती है। कोवीशील्ड वैक्सीन एस्ट्राजेनेका का हिस्सा है।