New Financial Rules: आज से 1 मई (मई 2024)। का महीना शुरू हो रहा है। बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दाम अपडेट होते हैं। इसके अलावा भी कल से कई नियम बदल जाएंगे। हर महीने की पहली तारीख से कई वित्तीय नियम बदल जाते हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि 1 मई 2024 से कौन-से वित्तीय नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं। देखते-देखते 2024 का पांचवा महीना भी शुरू होने वाला है। कल से मई (मई 2024) का महीना शुरू हो जाएगा। मई की पहली तारीख से ही कई वित्तीय नियम बदल जाएंगे। इन नियमों का आप पर सीधा असर देखने को मिल सकता है। चलिए, हम आपको बताते हैं कि कल से कौन-से वित्तीय नियम बदल जाएंगे।
एलपीजी की कीमतों में बदलाव | New Financial Rules
हर महीने की पहली तारीख को देश के सभी शहरों में रसोई गैस एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव किया जाता है। यह बदलाव देश की आॅयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा किया जाता है। एलपीजी सिलेंडर में कमर्शियल और घरेलू सिलेंडर शामिल होते हैं। एलपीजी के साथ सीएनजी और पीएनजी के दाम को भी अपडेट किया जाता है।
यस बैंक में सेविंग अकाउंट | New Financial Rules
अगर आपका यस बैंक में सेविंग अकाउंट है तो बता दें कि 1 मई 2024 से मिनिमम एवरेज बैलेंस (टअइ)के नियम बदल रहे हैं। अब यस बैंक सेविंग अकाउंट में प्रो मैक्स अकाउंट में मिनिमम बैलेंस की लिमिट 50,000 रुपये होगी। वहीं, बैंक कस्टमर से 1,000 रुपये का मैक्सिमम चार्ज लेगा। इसी तरह यस बैंक के अकाउंट प्रो प्लस, यस एसेंस एसए और यस रेस्पेक्ट एसए में मिनिमम बैलेंस की लिमिट 25,000 रुपये होगी। इन अकाउंट के लिए मैक्सिमम चार्जेज की लिमिट 750 रुपये कर दिया गया।
आईसीआईसीआई बैंक के चार्ज में बदलाव
जिन लोगों का सेविंग अकाउंट आईसीआईसीआई बैंक में है उनको बता दें कि बैंक ने चार्जिस में बदलाव किये हैं। अब डेबिट कार्ड पर सालामा 200 रुपये का चार्ज लगेगा। वहीं, ग्रामीण इलाकों में यह चार्ज केवल 99 रुपये होगा। इसके अलावा एक साल के लिए 25 पन्ने वाली चेक बुक फ्री होगी। इससे ज्यादा पन्ने पर 4 रुपये का चार्ज लगेगा। बैंक ने आईएमपीएस के ट्रांजेक्शन पर 2.50 से 15 रुपये तक चार्ज लगेगा।
एचडीएफसी बैंक एफडी
एचडीएफसी बैंक ने सीनियर सिटीजन केयर एफडी में निवेश करने की डेडलाइन को बढ़ा दिया। अब इस एफडी में 10 मई 2024 तक निवेश किया जा सकता है। इस एफडी में निवेशकों को 0.75 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज मिलता है। यह एफडी 5 साल एक दिन से लेकर 10 साल तक की है। 5 करोड़ से कम के निवेश पर बैंक 7.75 फीसदी का ब्याज आॅफर कर रहा है। New Financial Rules
यह भी पढ़ें:– लोकसभा चुनाव को लेकर गुरुग्राम में हुई तीन राज्यों के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की बैठक