राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद तय करेगी मान्यता की प्रक्रिया व मापदंड
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जिले में खुले फिटनेस क्लबों को राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर की देखरेख में मान्यता देने की प्रक्रिया क्रियान्वित की जाएगी। जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि राजस्थान में फिटनेस संस्कृति को वृहद्ध रूप से बढ़ावा देने के लिए प्रदेश भर में रनिंग क्लब, जॉगिंग क्लब, साइकिलिंग क्लब, फिटनेस क्लब, जिम और फिटनेस सेंटर आदि के जरिए फिटनेस को बढ़ावा देने वाले संस्थान/क्लब/सेंटर की नेटवर्किंग शुरू की जा रही है। इन्हें प्रोत्साहन देने के लिए राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर की ओर से मान्यता की प्रक्रिया व मापदंड तय किए जाएंगे। Hanumangarh News
उन्होंने बताया कि फिटनेस सेंटर का एक नेटवर्क स्थापित करने के लिए व्यापक पहल का प्रस्ताव है, जिसका उद्देश्य एक मजबूत बुनियादी ढांचा तैयार करना है, जो सभी उम्र के लोगों को शारीरिक रूप से सक्रिय जीवन शैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा। ऐसे फिटनेस क्लबों एवं केन्द्रों की गुणवत्ता, विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर की देखरेख में मान्यता की प्रक्रिया क्रियान्वित की जाएगी। इसके लिए जिले में खुले संस्थान/क्लब/सेंटर, रनिंग क्लब, जॉगिंग क्लब, साइकिलिंग क्लब, फिटनेस क्लब, जिम और फिटनेस सेंटर अपने स्तर पर प्रस्ताव बनाकर राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद, जयपुर को भिजवा सकते हैं। Hanumangarh News
नशीली टेबलेट तस्करी के दोषियों को 12-12 साल का कठोर कारावास