अखिल भारतीय किसान सभा सदस्यों ने जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। बकाया फसल बीमा क्लेम जारी करवाने की मांग के संबंध में अखिल भारतीय किसान सभा जिला कमेटी सदस्यों ने मंगलवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। भादरा के पूर्व विधायक बलवान पूनिया ने बताया कि रबी 2020-21 में बीमा कम्पनी ने 3437 पॉलिसी बिना किसी वैध कारण के रिजेक्ट कर दी थी। जांच के बाद 2234 पॉलिसियां सही पाई गई व बाकी पॉलिसियों की जांच अभी जारी है। Hanumangarh News
बार-बार आश्वासन के बावजूद बीमा कम्पनी ने सही पॉलिसियों का क्लेम जारी नहीं किया व बची हुई पॉलिसियों की जांच नहीं की है। ज्ञापन में 2021 खरीफ की सभी बकाया पॉलिसियों का क्लेम सैटेलाइट के बजाए क्रॉप कटिंग के आधार पर मय ब्याज बीमा जारी करने, खरीफ 2022 व रबी 2022-23 में बीमा कम्पनी ने बिना वजह जिन पटवार मंडलों पर आपत्तियां लगाई हैं। Hanumangarh News
वह आपत्तियां हटाकर मय ब्याज क्लेम जारी करने, जिन अऋणी किसानों की बीमा पॉलिसियां स्टाम्प की वजह से निरस्त कर दी गई हैं उनको बहाल कर क्लेम जारी करने, जिन किसानों की मृत्यु हो चुकी है उनका क्लेम जारी होने में उत्तराधिकार की शर्त को हटाकर प्रक्रिया में सरलीकरण करने, पोर्टल मिसमेच की वजह से जो बीमा पॉलिसियां अभी बकाया हैं उनका निस्तारण कर क्लेम जारी करने, बैंक की त्रुटि की वजह से जो बीमा क्लेम जारी नहीं हुआ है पॉलिसियों में सही कर क्लेम जारी करने, फसल बीमा की अधिसूचना के अनुसार जो क्लेम जारी करने में कम्पनी ने देरी की है वो क्लेम मय ब्याज जारी करने तथा फसल बीमा से सम्बंधित तमाम आंकड़े सार्वजनिक करने की मांग की गई। इस मौके पर मंगेज चौधरी, रघुवीर वर्मा आदि मौजूद थे। Hanumangarh News
नशीली टेबलेट तस्करी के दोषियों को 12-12 साल का कठोर कारावास