खेमाणा गांव के युवक की जीणी सूरजगढ़ में ऑटो की टक्कर से मौत

मृतक सत्यवीर

सादुलपुर, (ओमप्रकाश)। तहसील मुख्यालय के निकटवर्ती गांव खेमाणा निवासी रोजी-रोटी मजदूरी के लिए सूरजगढ़ झुंझुनू थाना क्षेत्र के गांव जीणी गाँव गए एक युवक की सडक़ दुर्घटना में मृत्यु हो गई। इस संबंध में खेमाणा गांव निवासी सत्यवीर धाणक ने बताया कि उसका भतीजा सोनू पुत्र बनवारी लाल धाणक निवासी खेमाणा मजदूरी का कार्य करने के लिए राकेश, भतेरी, गणेश व सोमवीर धाणक निवासी गांव थिरपाली छोटी तहसील सादुलपुर जिला चूरू अपने ननिहाल पक्ष के साथ गाँव जीणी गया हुआ था। Sadulpur News

तभी दिनांक 29 अप्रैल 2024 को समय करीब 10.30 बजे सूरजगढ़ से जीणी रोड पेट्रोल पंप से आगे सडक़ के किनारे-किनारे घर लौट के लिए जीणी बस स्टैंड पर आ रहे थे। तो अचानक सामने से तेज गति और लापरवाही से एक टेंपो टाटा को चालक चलाता हुआ लाया। तथा गलत दिशा में आकर सोनू को टक्कर मार दी, जिसके कारण सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया तथा उसकी मृत्यु हो गई। सत्यवीर ने बताया कि इस संबंध में सूरजगढ़ थाना अधिकारी को लिखित शिकायत पेश कर मामला दर्ज करवाया है। Sadulpur News

युवक को घर से बाहर बुलाकर लोहे के पाईप व डंडो से मारपीट, मामला दर्ज