एक माह से बिछड़े बुजुर्ग को मिला उसका परिवार मानसिक रूप से परेशान गुमशुदा व्यक्ति को किया परिजनों के सुपुर्द | Sangaria News
संगरिया (सच कहूँ न्यूज/सुरेन्द्र जग्गा)। Welfare Work: पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा शुरू की गई इंसानियत मुहिम के तहत संगरिया ब्लॉक के सेवादार भाइयों ने गुमशुदा मानसिक रूप से परेशान व कंधे पर लगी चोट के कारण कराहते हुए लगभग 75 वर्षीय व्यक्ति की संभाल की। इलाज करवाया और मात्र 2 दिन में उसके परिजनों का पता लगाकर सुरक्षित सौंप दिया। सुरेन्द्र जग्गा ने बताया कि 24 अप्रैल को सेवादार भाइयों को हनुमानगढ़ रोड पर एक मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति मिला। इसके कंधे पर चोट लगी हुई थी और वह दर्द से कराह रहा था। गर्मी, भूख-प्यास के कारण उसका बुरा हाल था। Sangaria News
सेवादार भाइयों ने इसकी सूचना संगरिया के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार लालचंद इन्सां को दी। प्रेमी भाइयों ने मौके पर जाकर उसकी संभाल की। उसके बारे में पूछा तो उसने अपनी पहचान नाम भंवर लाल निवासी जायल नागौर राजस्थान के रूप में करवाते हुए बताया कि वह अपने गांव से हरिद्वार जाने के लिए रवाना हुआ था। रास्ता भटकने के कारण वह दर-बदर की ठोकर खाता हुआ यहां तक पहुंच गया। किसी वाहन की चपेट में आने से कंधे पर भी चोट लगी हुई थी। ऐसी हालत में प्रेमी भाइयों ने बुजुर्ग व्यक्ति की सार -संभाल की। खाना खिलाया व पुलिस थाना में सूचना देने के बाद उसे संगरिया के एमएसजी डेरा सच्चा सौदा एवं मानवता भलाई केंद्र में लेकर आए।
यहां उसके रहने व खाने-पीने की व्यवस्था करने के बाद उसकी डॉक्टरी जांच करवाई गई। एक्स-रे रिपोर्ट में उसके कंधे में फ्रैक्चर होना बताया गया तो सेवादार भाई उसे हनुमानगढ़ के एक निजी चिकित्सालय में लेकर गए। वहां डॉ. प्रदीप सहारण ने जांच के बाद अपनी सभी सेवाएं नि:शुल्क प्रदान की। बुजुर्ग व्यक्ति के परिजनों की तलाश के लिए सोशल मीडिया के सहारे फोटो वायरल की। इस संबध में पुलिस प्रशासन व मीडिया से भी सहयोग मांगा। इस प्रकार सभी के सहयोग से मात्र 2 दिनों में परिजनों से संपर्क हो गया। भंवर लाल के बेटे रामदेव प्रजापत से फोन पर बात हुई तो उसने बताया कि उसके पिता लगभग 1 माह पहले घर से बिना बताए कहीं चले गए। कई जगह तलाश की लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला। Sangaria News
जब रामदेव को उसके पिता के सुरक्षित होने का समाचार मिला तो उसी समय वह अपने पिता को लेने संगरिया के लिए रवाना हो गया। यहां पहुंचकर जब एक माह से बिछड़े अपने पिता से मिला तो दोनो की आंखों में खुशी के आंसू छलक उठे। अपने पिता को फिर से पाकर बेटे की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। रह रहकर वो पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां और सभी सेवादार भाइयों का आभार व्यक्त कर रहे थे। इस प्रकार संगरिया के सेवादार भाइयों ने सभी कानूनी कार्रवाई पूर्ण करते हुए मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति भंवर लाल को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस कार्य में मुख्य रूप से शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार लालचंद इन्सां, 15 मैंबर कमेटी सेवादार रॉकी गर्ग इन्सां, पवन इन्सां जंडवाला, महेश गोयल इन्सां, नरेश योगी इन्सां, सुभाष गोदारा इन्सां, अमराराम इन्सां, गोपाल इन्सां, संदीप इन्सां, सुरेन्द्र जग्गा इन्सां आदि का सहयोग रहा। Sangaria News
यह भी पढ़ें:– भारत मे चिंतनशील शिक्षक तैयार करने की कवायद शुरू