Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव को लेकर कल से शुरू होगी प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया

Hisar News
Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव को लेकर कल से शुरू होगी प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया

लघुसचिवालय में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी, तीसरी नजर का पहरा

हिसार (सच कहँ न्यूज)। Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव को लेकर हिसार जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। नामांकन के दौरान व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त प्रदीप दहिया और एसपी मोहित हांडा ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि लघु सचिवालय में आवश्यक बैरिकेडिंग, पार्किंग व आदर्श आचार संहिता की शत प्रतिशत अनुपालना की जाए। Hisar News

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि उपायुक्त कोर्ट में नामांकन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी, बिजली, साफ-सफाई, पार्किंग, पेयजल, पंखे, बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, व नामांकन से जुड़ी तमाम तैयारी पूरी करें। सारी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहे इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। उपायुक्त ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया के तहत एक प्रत्याशी के साथ अधिकतम 4 सदस्य आ सकते हैं। इसके साथ-साथ वाहनों को साथ लाने के लिए जो निर्धारित मापदंड हैं, उनकी भी अनुपालना करें। Hisar News

उम्मीदवार के साथ केवल तीन वाहन ले जाने की अनुमति रहेगी। नामांकन में अनधिकृत प्रवेश पर रोक रहेगी। 29 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया का कार्य शुरू हो जाएगा और यह कार्य उपायुक्त कार्यालय की कोर्ट रूम में होगा। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जो हिदायतें जारी की गई है, उनकी अनुपालना करें। इस मौके पर एसडीएम जयवीर यादव, एसडीएम मोहित महराणा, जिला चुनाव तहसीलदार जगदीप मान, डीआईओ अखिलेश सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। Hisar News

यह भी पढ़ें:– अमेरिका में पंजाबी युवक की गोली मारकर हत्या