बर्निंग कार से ड्राइवर ने सीवर में कूद बचाई जान

Gurugram News
Gurugram News: गुरुग्राम के सेक्टर-31 में कार में लगी आग बुझाते दमकलकर्मी व सीवर के मेनहॉल में कूदे ड्राइवर को निकालते मकलकर्मी।

गुरुग्राम के स्टार मॉल के पास चलती कार में लगी आग | Gurugram News

गुरुग्राम (सच कहूं न्यूज)। Gurugram News: शनिवार को कार में आगजनी के बीच ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से खुद की जान बच ली। चलती कार में जैसे ही आग लगी तो ड्राइवर ने तुरंत कार रोकी। इस बीच वह स्वयं भी आग की चपेट में आ गया था। हिम्मत करके ड्राइवर इधर-उधर भाग और पास में ही सीवरेज के एक मेनहॉल में कूद गया।

जानकारी के अनुसार सेक्टर-31 के पास स्टार मॉल के पास से जा रही एक कार में अचानक आग लग गई। जब तक कार का ड्राइवर कुछ समझ पाता, तब तक आग कार में काफी फैल गई थी। यहां तक कि ड्राइवर के कपड़ों में भी आग लग गई थी। कपड़ों में आग लगने के बाद ड्राइवर इधर-उधर दौड़ रहा था, लेकिन उसे कुछ सूझ नहीं रहा था। इसी दरमियान पास में ही सीवरेज का एक मेनहॉल दिखाई दिया तो ड्राइवर जान बचाने के लिए सीवरेज में कूद गया।

कार में आग लगने होने की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची। तब तक कार में आग काफी फैल चुकी थी। कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने सीवर के मेनहॉल में जान बचाने को कूदे कार के ड्राइवर को बाहर निकाला। बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। Gurugram News

यह भी पढ़ें:– WhatsApp’s Warning: व्हाट्सएप ने दी भारत छोड़ने की धमकी! बंद हो जाएगा आपका WhatsApp?