कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: कैथल जिले के कलायत में शुक्रवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव बालू में आसमानी बिजली गिरने से 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक युवक का नाम संजू बताया जा रहा है। मृतक युवक की 3 बहने और एक छोटा भाई है। मृतक की कुछ दिन बाद शादी भी होनी थी लेकिन उससे पहले ही घर में मातम छा गया। Kaithal News
बालू गांव का युवक संजू शुक्रवार शाम करीब साढ़े 7 बजे गांव में स्थित खेतों में तूड़ी बनाने का कार्य कर रहा था। जब वह चाय पीने के लिए खेत में बने एक मकान में आया तो अचानक आसमान से बिजली गिरी। आसमानी बिजली की चपेट में आने से वह झुलस गया। उसे नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने बताया कि संजू की की कुछ दिन पहले ही सगाई हुई थी और कुछ दिन के बाद उसका विवाह होना था। परंतु इससे पहले ही दर्दनाक हादसे ने युवक को लील लिया। प्रत्यक्षदर्शियों अनुसार गांव में देर शाम में 5 युवक तूड़ी बनाने का काम कर रहे थे। संजू में उन युवकों में शामिल था। मकान में चाय पीने के लिए आया तो आसमानी बिजली उस पर गिर गई। Kaithal News
बताया गया है कि संजू के पिता छोटे से किसान हैं। घटना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन की। शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवाया गया है। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– Uttarakhand: उत्तराखंड में कई हेक्टेयर जंगल आग की चपेट में