उत्तराखंड। शनिवार को उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए भारतीय वायुसेना के एक हेलिकॉप्टर ने भीमताल झील से पानी इकट्ठा करके जंगल की आग बुझाने का प्रयास किया। एक वीडियो के माध्यम से वायुसेना के हेलिकॉप्टर को भीमताल झील से पानी लेते हुए दिखाया गया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री आज हल्द्वानी में बैठक करेंगे।
उत्तराखंड सरकार ने नैनीताल और आसपास के अन्य क्षेत्रों में आग पर काबू पाने के लिए भारतीय सेना और वायुसेना को शामिल किया है। भारतीय वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर द्वारा जंगल की आग बुझाने पर, नैनीताल नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी राहुल आनंद ने कहा कि नैनीताल में कई स्थानों पर आग लगने की सूचना है, जिसमें जिले में वायु सेना स्टेशन के पास का क्षेत्र भी शामिल है। हेलीकॉप्टर लाने का मुख्य उद्देश्य आग पर काबू पाना है। वायु सेना स्टेशन को सुरक्षित रखना है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्थिति अब नियंत्रण में है। Uttarakhand News
#WATCH | Nainital Fire | IAF Mi-17 helicopter takes water from Bhimtal Lake in Nainital as the Forest Department calls in the Indian Air Force and Indian Army for help in controlling the fire in Nainital which has been going on for more than 36 hours and burnt hectares of forest. pic.twitter.com/L6HnLbPU3W
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 27, 2024
आग लगने के कारण जिला प्रशासन ने नैनी झील में नौकायन पर प्रतिबंध लगा दिया है। इससे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कहा था कि वह शनिवार को हलद्वानी में हितधारकों के साथ बैठक करेंगे। उन्होंने कहा कि जंगल की आग हमारे लिए एक चुनौती है। यह एक बड़ी आग है। हम सभी आवश्यक जरूरतों के लिए काम कर रहे हैं। हमने सेना से मदद मांगी है। मैं हलद्वानी में एक बैठक करने जा रहा हूं। धामी ने कहा कि इस संबंध में देहरादून में भी बैठक होगी। हम जल्द से जल्द आग पर काबू पाने की कोशिश करेंगे। Uttarakhand News
Heavy Rain Alert : इन राज्यों में जमकर होगी बारिश, ओलावृष्टि की भी चेतावनी!