व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटे सेवादार | MSG Bhandara
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। MSG Bhandara: सर्वधर्म संगम डेरा सच्चा सौदा का 76वां रूहानी स्थापना दिवस 29 अप्रैल सोमवार को शाह सतनाम शाह मस्तान जी धाम व मानवता भलाई केंद्र डेरा सच्चा सौदा सरसा में पावन भंडारे के रूप मनाया जा रहा है। पावन भंडारे को लेकर साध-संगत में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। पावन भंडारे को लेकर ट्रैफिक, लंगर-भोजन, पानी सहित सभी समितियों के सेवादारों द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
इस शुभ अवसर पर सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा से मानवता भलाई कार्य भी किए जाएंगे। गौरतलब है कि पूजनीय बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज ने 29 अप्रैल 1948 को डेरा सच्चा सौदा की स्थापना की थी। पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज ने देश के विभिन्न हिस्सों में हजारों सत्संग कर लाखों लोगों को गुरु मंत्र देकर इंसानियत के मार्ग पर चलाया। MSG Bhandara
सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए साध-संगत 162 मानवता भलाई कार्यों को निरंतर कर रही हैं। डेरा सच्चा सौदा की पाक-पवित्र शिक्षाओं से प्रेरित होकर अब तक करीब सात करोड़ लोग नशा और बुराइयां छोड़ चुके हैं। MSG Bhandara
यह भी पढ़ें:– Maharashtra: विदर्भ के सेवादारों का छोटा सा प्रयास, पक्षियों को भीषण गर्मी से निजात!