कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: समाजवादी पार्टी की कैराना लोकसभा प्रत्याशी चौधरी इकरा हसन की फोटो लगी विवादित पोस्ट वायरल करने के मामले में पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके जांच कार्यवाही शुरू कर दी है। विगत दिनों किसी अज्ञात व्यक्ति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर इकरा हसन की फोटो लगाकर “मे पाकिस्तानी हु, कोई है जो मेरा भारत जाने का सपना पुरा करेगा” लिखी पोस्ट वायरल कर दी थी। विगत बुधवार को कस्बे के मोहल्ला आलदरम्यान निवासी चौधरी इकरा हसन ने कोतवाली पुलिस को एक शिकायती-पत्र दिया था। Kairana News
बताया था कि वह कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी है। उसे जानकारी हुई है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने साजिशन उसे बदनाम करने की नीयत से फेसबुक पर उसका फ़ोटो लगाकर “मे पाकिस्तानी हु, कोई है जो मेरा भारत जाने का सपना पुरा करेगा” लिखी पोस्ट वायरल कर रखी है। साथ ही, अंग्रेजी भाषा में काफी बड़ी पोस्ट लिखी गई है, जबकि उसे इस बारे में कोई जानकारी नही है। वायरल पोस्ट से उसे मानसिक आघात पहुंचा है। वह तभी से काफी तनाव में है। वहीं, इकरा हसन की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध सूचना प्रौद्योगिकी(संशोधित) अधिनियम 2008 की धारा-66ई के तहत अभियोग पंजीकृत करके अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– चीका में साइलेंसरों पर चला यातायात पुलिस का बुलडोजर