गुहला चीका (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Guhla Cheeka News: शुक्रवार को चीका में बुल्ट बाइक पर मोडिफाइड साइलेंसर लगवाने वालो के चालान किए गए तथा शहीद उधम सिंह चौक, चीका पर करीब 60-70 मॉडिफाइड साइलेंसर को डिस्ट्रोय किया गया।पटाखे की आवाज निकालने वाले मॉडिफाइड साइलेंसर युक्त बुलेट मोटरसाइकिल चलाने वाले चालकों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस द्वारा विशेष मुहिम चलाते हुए निरंतर पैनी नजर रखी जा रही है। Kaithal News
पुलिस प्रवक्ता प्रवीन श्योकंद ने जानकारी देते हुए बताया कि बुलेट चालक अपने बुलेट बाइक का साइलेंसर चेंज करवा कर पटाखे बजाकर दहशत फैलाने का काम करते है। एसे बाइक चालको पर सख्त एक्शन लेने के लिए एसपी उपासना द्वारा आदेश दिए गए है। इसी कड़ी में निरंतर रूप से ट्रैफिक एसएचओ एसआई रमेश कुमार की टीम द्वारा एसे बुलेट बाइक चालकों को काबू करके नियमानुसार चालान करके मौके पर बुलेट बाइक के मॉडिफाई साइलेंसर चेंज करवाए जा रहे है। एसपी उपासना ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सभी यातायात नियमों की पालना करें। बाइक साइलेंसर की मार्फत पटाखे की आवाजें निकालने कारण कोई अप्रिय दुर्घटना हो सकती है। बाइक चालक अपना साइलेंसर मॉडिफाई ना करवाएं तथा प्रेशर हॉर्न का प्रयोग ना करें। चालान करने का मुख्य उद्देश्य यही है कि लोग ट्रैफिक नियमों बारें खुद को जागरूक करे और ट्रैफिक नियमों की पालना करें। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– चोरों ने उड़ाए गहने और नगदी, बेटी से मिलने गया था परिवार