गांव इस्सापुर खुरगान के जंगल में गोकशी कर रहे गो-तस्करों से हुई कोतवाली पुलिस की मुठभेड़ | Kairana News
- आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में गोमांस, गोवंश अवशेष, वध के उपकरण, दो अवैध तमंचे व जिंदा कारतूस बरामद
कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: गांव इस्सापुर खुरगान के जंगल में गोकशी कर रहे दो गो-तस्करों से कोतवाली पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो गो-तस्कर पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, जबकि एक हेड कांस्टेबल के हाथ में भी गोली लगी है। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में गोमांस, गोवंश अवशेष, पशु कटान के उपकरण, दो अवैध तमंचे व जिंदा कारतूस आदि बरामद हुआ है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपियों को जेल भेज दिया है। Kairana News
विगत गुरुवार/शुक्रवार की देर रात्रि एसपी शामली अभिषेक झा के निर्देशानुसार कोतवाली पुलिस आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम इस्सापुर खुरगान के जंगल में कुछ गो-तस्कर गोकशी की घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह कसाना पुलिस टीम के साथ में बताए गए स्थान पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने ग्राम इस्सापुर खुरगान के जंगल में काठा नदी के किनारे स्थित मतलूब के गेंहू के खेत के पास गो-तस्करों की घेराबंदी शुरू कर दी। अपने आप को घिरता देख गो-तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। Kairana News
जवाबी कार्यवाही में दो गो-तस्कर पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, जबकि टीम में शामिल हेड कांस्टेबल बबलू कुमार बाजू में गो-तस्करों की ओर से चलाई गई गोली लगने से जख्मी हो गए। पुलिस टीम ने घायल दोनों गो-तस्करों व सिपाही को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मौके से करीब दो कुंतल गोमांस, गोवंश अवशेष, कटान के उपकरण, 315 बोर के दो तमंचे व तीन जिंदा कारतूस बरामद किए है। पकड़े गए गो-तस्करों ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम व पता जमशेद व इमरान निवासीगण ग्राम इस्सापुर खुरगान बताए है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके उनका चालान कर दिया है। जेल भेजे गए आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमें दर्ज है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– डेंगू जांच के लिए 600 रुपए से अधिक वसूले तो लैब संचालक पर होगी कार्रवाई