जामनी जल घर के एक कमरे में रह रहे फायर बिग्रेड के कर्मचारी | Jind News
पिल्लूखेड़ा (सच कहूँ न्यूज)। Pillukhera News: पिल्लूखेड़ा खंड वासियों ने पिल्लूखेड़ा खंड में स्थाई फायर ब्रिगेड केंद्र बनाने की मांग की है। इस समय केवल गेहूं के सीजन के तौर पर पिल्लूखेड़ा थाने के बाहर फायर गाड़ी की व्यवस्था की गई है। जिसका लोगों का आपातकाल में लाभ भी मिल रहा है। ऐेसे में पिल्लूखेड़ा क्षेत्र के लोगों में नारायण दत्त शर्मा, व्यापारी नंदू, समाज सेवी तेजबीर कुंडू कालवा, पूर्व सरपंच शक्ति कुंडू भूराण व संजीव शर्मा मुआना आदि ने सरकार से स्थाई तौर पर पिल्लूखेड़ा में फायर ब्रिगेड केंद्र की मांग की है। Jind News
उनका कहना है पिल्लूखेड़ा में स्थाई फायर ब्रिगेड स्टेशन बनना चाहिए ताकि समय पर आगजनी जैसी घटनाओं पर काबू पाया जा सके। खंड वासियों ने भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार मोर से भी इस मांग को सरकार तक पहुंचाने की मांग की है। इस समय पिल्लूखेड़ा थाने के पास जामनी जल घर के एक कमरे में ही फायर बिग्रेड के कर्मचारी रह रहे हैं। इस समय फ ायर बिगेड के कर्मचारियों के पास रहने के लिए अपना कमरा तक नहीं है। 1 मई को पिल्लूखेड़ा में फायर बिगेड स्टेशन की मांग को लेकर लोग प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी से भूराण में भी मिलेंगे। Jind News
यह भी पढ़ें:– Road Accident: ट्रक ने मोटरसाईकिल रेहड़ी को मारी टक्कर, घायल