जिला नागरिक अस्पताल में बनाया 20 बैड का डेंगू आईसोलेशन वार्ड
- डीसी प्रशांत पंवार ने ली जिला मलेरिया कार्यकारिणी समिति की बैठक, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal News: डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि इन दिनों वैक्टर जनित रोग जैसे मलेरिया, चिकनगुनिया तथा डेंगू जैसी कई बीमारियां होने का खतरा रहता है। ऐसे में सभी को सावधानियां बरतनी चाहिए। स्वास्थ्य विभाग ने निजी लैब से डेंगू की जांच के लिए (एलाइजा टेस्ट) 600 रुपए का रेट निर्धारित किया है और नागरिक अस्पताल में यह जांच फ्री में की जाती है। अगर कोई निजी लैब संचालक डेंगू जांच के लिए अधिक पैसे वसूलता पाया जाता है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। लैब प्राइवेट अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं कि वे टेस्ट रेट की डिस्पले लैब के बाहर लगाएं, ताकि सभी मरीजों को निर्धारित रेट का पता चल सके। Kaithal News
डीसी प्रशांत पंवार शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित जिला मलेरिया कार्यकारिणी समिति की बैठक में संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि जिले में वर्ष 2019 से लेकर अब तक मलेरिया का कोई केस नहीं आया है। भविष्य में भी कोई केस ना आए इसके लिए हमें सतर्क रहते हुए उचित कदम उठाने होंगे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष डेंगू का एक भी केस सामने नहीं आया है, हालांकि पिछले वर्ष डेंगू के 118 केस आए थे। इस मौके पर सीटीएम गुरविंद्र सिंह, सीएमओ डॉ रेनू चावला, डॉ. नीरज मंगला, जीएम रोडवेज कमलजीत, रैडक्रॉस सचिव रामजी लाल, ईओ कुलदीप मलिक आदि मौजूद रहे।
वैक्टर जनित रोगों की रोकथाम हेतु 244 टीमों का गठन | Kaithal News
सिविल सर्जन डॉ. रेनू चावला ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्टर जनित रोगों की रोकथाम हेतु 244 टीमों का गठन किया है जो लोगों को जागरुक कर रही तथा लारवा की चैकिंग कर रही है। स्वास्थ्य कर्मी द्वारा घर-घर जाकर बुखार पीड़ित लोगों की ब्लड स्लाइड बनाई जा रही है तथा सोर्स रिडिक्शन एक्टिविटी करवाई जाएगी। इसी कड़ी में जिले में अब तक 37 हजार 579 बुखार पीड़ित लोगों की ब्लड स्लाइड बनाई गई। जहां पर भी लारवा पाया जाता है उनको नोटिस दिया जा रहा है तथा चालान किया जा रहा है। Kaithal News
मलेरिया के लक्षण: मलेरिया के लक्षण सर्दी व कंपन के साथ तेज बुखार, सिर दर्द व उल्टियां, बुखार उतरते समय बदन का पसीना-पसीना होना। बुखार हर रोज एक दिन छोड़कर या फिर चौथे दिन आना। लक्षण होने पर तुरंत अपनी नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर खून की जांच करवाएं और मलेरिया होने पर पूर्ण उपचार करवाएं।
यह भी पढ़ें:– Fire: रीपर से निकली चिंगारी से लगी आग, फाने जलकर राख