हेट स्पीच का मामला दर्ज करने की मांग, थाने में स्वीकार की गई शिकायत
हिसार (सच कहूँ न्यूज)। Hisar News: लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव विधानसभाओं में नेताओं के भाषणों पर आरोप प्रत्यारोप तो चलते रहते हैं, लेकिन हिसार के सिटी थाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ शिकायत की गई है। शिकायतकर्ता प्रशांत कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक समुदाय विशेष के खिलाफ नफरत की व भड़काऊ भाषण दिया है। इसलिए उनके खिलाफ हेट स्पीच का मामला दर्ज किया जाना चाहिए। खास बात यह है कि सिटी थाना पुलिस ने प्रधानमंत्री के खिलाफ शिकायत स्वीकार भी कर ली है। प्रधानमंत्री के खिलाफ शिकायत को परिवाद क्रमांक 146 दिया गया है। इस मामले के जांच अधिकारी राकेश कुमार है। Hisar News
शिकायतकर्ता प्रशांत कुमार ने बताया कि हम कुछ लोग हिसार के ऑटो मार्केट के पास बने जिंदल पार्क में बैठे थे। तभी हम में से एक के मोबाइल में सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्पीच सुनी। प्रधानमंत्री राजस्थान के बांसवाड़ा में किसी रैली में भाषण दे रहे थे। प्रधानमंत्री की सभी सुनकर हम सभी हैरान रह गए, क्योंकि उनकी स्पीच हिंदू-मुस्लिम समाज में नफरत फैलाकर लोगों को भड़काने वाली थी। नरेंद्र मोदी ने समुदाय विशेष के प्रति वैमनस्य फैलाने की बात की है। शिकायत में सोशल मीडिया पर प्रसारित प्रधानमंत्री के भाषण का लिंक भी पुलिस को मुहैया करवाया गया है। शिकायत में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने पूरी तरह से हेट स्पीच दी है। Hisar News
जिसमें देश के नागरिकों में नफरत फैलाने के लिए मुसलमानो को सीधे तौर पर टारगेट करते हुए घुसपैठिया व ज्यादा बच्चे पैदा करने वाला करार दिया गया है। अपनी शिकायत के संबंध में प्रशांत कुमार ने बताया कि नूंह हिंसा में प्रदेश में 9 शिकायत हेट स्पीच को लेकर दी गई थी,जिसमें सात मामले दर्ज हुए थे। इस मामले में भी हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग को पिछले दिनों शिकायत दी थी। लेकिन अब तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने शहर थाना पुलिस से इस मामले में मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। शहर थाना पुलिस ने भी संबंधित शिकायत की परिवाद संख्या बताते हुए मामले की पुष्टि की है। Hisar News
यह भी पढ़ें:– Earthquake: हरियाणा-पंजाब में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग…सरसा रहा केंद्र