T20 WORLD CUP 2024: T20 वलर्ड कप 2024 का आगाज 2 जून से हो रहा हैं, वेस्टइंडीट और अमेरिका की सरजमी पर टूर्नामेंट खेला जाएगा, भारतीय टीम अपने वलर्ड कप अभियान का आगाज आयरलैंड के खिलाफ करेगी। बता दें कि भारत और आयरलैंड के बीच मुकाबला 5 जून को खेला जाएगा, इसके भारतीय टीम अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान के सामने होगी, भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 9 जून को खेला जाएगा, नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम भारत-पाकिस्तान समेत वलर्ड कप के 7 मैचों की मेजबानी करेगा, लेकिन अब तक यह मैदान पूरी तरह तैयार नहीं हैं। IND vs PAK
भारत-पाक मैच के लिए तैयार नहीं है नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम | IND vs PAK
जानकारी के लिए बता दें कि भारत और पाकिस्तान की टीमें महज 46 दिनों बाद भिडेंगी, लेकिन नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, उसके बाद तैयारी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं, दरअसल इस मैदान के आउटफील्ड पर काफी काम होना बाकी हैं, इससे पहले तकरीबन 3 महीने पहले जनवरी ने आईसीसी ने स्टेडियम के कंस्ट्रक्शन वर्क का टाइमलाइन जारी किया था, आईसीसी के टाइमलाइन के मुताबित फरवरी के पहले सप्ताह में काम शुरू होना था, जबकि 6 मई तक पूरी तरह खत्म करना था, लेकिन स्टेडियम की ताजा तस्वीरों को देखें तो आगामी 14 दिनों यानि 6 जून तक काम का पूरा होना मुश्किल नजर आ रहा हैं।
Cricket in New York! A little glimpse of a venue that will host one of the biggest viewed sporting events this year. @ICC pic.twitter.com/MsKwGDT04U
— Mel Jones (@meljones_33) April 22, 2024
नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे 7 मुकाबलें
आपको बता दें कि T20 वलर्ड कप 2024 के मुकाबले वेस्टइंडीज और अमेरिका की सरजमी पर खेले जाएंगे, दरअसल पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट्स के मैचों का आयोजन किसी अमेरिकी मैदान पर हो रहा हैं, न्यूयॉर्क स्थित नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में T20 वलर्ड कप के कुल 7 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच भी शामिल है, दोनों टीमें 9 जून को नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होगी।