खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Farewell Ceremony: रोहतक मार्ग पर स्थित कन्या महाविद्यालय में एम वोकेशनल फाइनल ईयर व होटल मैनेजमेंट की छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्राचार्य वीरेंद्र दहिया ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर बी वोकेशनल फाइनल ईयर व द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने सीनियर छात्राओं की विदाई समारोह में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्राचार्य वीरेंद्र दहिया ने कहा कि छात्रा यहां से जाने के बाद अलग-अलग क्षेत्र में अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हुए कुशल जीवन व्यतीत करें। Kharkhoda News
ऐसी मंगल कामना के साथ बधाई दी। डॉ दर्शना ने कहा कि कॉलेज से जाने के बाद अपने करियर की सफलता के लिए नियंत्रण प्रयास करते रहे व अपने माता-पिता का लगातार मेहनत करके जीवन में सफलता प्राप्त कर नाम रोशन करें । विदाई समारोह में जूनियर छात्राओं ने सीनियर छात्राओं के लिए कैटवॉक व प्रश्नोत्तरी राउंड रखे जिसके आधार पर बेस्ट फेयरवेल, बेस्ट मिस ब्यूटी और मिस टैलेंट का चयन किया गया। जिसमें बी वोकेशनल फाइनल ईयर की छात्रा कीर्ति मिस फेयरवेल, मिस ब्यूटी नेहा, व मिस टैलेंटेड पायल रही। इस अवसर पर रेनू, डॉक्टर सुमन, डॉक्टर ज्योति आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– 10th Result 2024 Declared: जारी हुआ 10वीं, 12वीं का रिजल्ट! यहां देखें टॉपर लिस्ट !