10th Result 2024 Declared: भोपाल। मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (एमपीबीएसई) ने बुधवार को शाम 4 बजे 10वीं (इंटर) और 12वीं (मीट्रिक बोर्ड परीक्षा) के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। जो उम्मीदवार एमपी बोर्ड परीक्षा 2024 में एक या दो विषयों में उत्तीर्ण होने में असफल होंगे, वे कंपार्टमेंट परीक्षा देने और अपने अंकों में सुधार करने के पात्र होंगे। कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं एमपीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षाओं का विवरण परिणाम घोषणा के समय घोषित किया जाएगा। 10th Result 2024
एमपी बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार इस साल 10वीं कक्षा के 115,839 छात्र पूरक श्रेणी में हैं, जबकि 358,640 छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हुए हैं। 10th Result 2024
सीधा लिंक यहां दिया गया है- http://www.mpbse.nic.in, mpresults.nic.in
एमपीबीएसई कक्षा 10 का पास प्रतिशत- नियमित उम्मीदवारों के लिए 64.49%
प्रथम श्रेणी: 297353
द्वितीय श्रेणी: 124552
तृतीय श्रेणी: 5605 छात्र
नरसिंगपुर: 81.53 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण
नीमच: 77 प्रतिशत
इंदौर: 76.27 फीसदी
अनूपपुर: 75.98 प्रतिशत
उज्जैन: 73.19 प्रतिशत।
नरसिंहपुर: 80.51 प्रतिशत नियमित विद्यार्थी उत्तीर्ण
अलीराजपुर: 71.23 प्रतिशत
बालाघाट: 71.04 प्रतिशत
मंडला: 70.75 फीसदी
अनूपपुर: 70.29 प्रतिशत।
ICC T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम जारी! केएल राहुल, आर अश्विन बाहर!