नई दिल्ली। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के कांग्रेस पर संपत्ति वितरण के आरोप को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कांग्रेस के क्रांतिकारी घोषणापत्र को देखकर घबरा गए हैं। नई दिल्ली में पार्टी कार्यकतार्ओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी बिल्कुल हिल गए हैं। Rahul Gandhi
राहुल गांधी ने हंसते हुए कहा कि क्या आपको कांग्रेस का घोषणापत्र पसंद आया? आपने देखा होगा कि पीएम घबरा गए हैं, बिल्कुल हिल गए हैं…यह एक क्रांतिकारी घोषणापत्र है। इतना सुनते ही राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगने लगे।
Video: ‘पीएम मोदी हिल गए हैं…’: राहुल गांधी
#WATCH | Congress leader Rahul Gandhi speaks at Social Justice conclave organised by the party in Delhi
"So did you like the Congress manifesto? You must have seen that the PM has panicked. It is a revolutionary manifesto." pic.twitter.com/Mwa64RR5Rx
— ANI (@ANI) April 24, 2024
कांग्रेस आपकी संपत्ति छीन लेगी और… पीएम मोदी
गांधी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी कांग्रेस पर हमला करते रहे हैं और आरोप लगाते रहे हैं कि सबसे पुरानी पार्टी महिलाओं के मंगलसूत्र सहित भारतीयों की संपत्ति छीन लेगी और इसे उन लोगों के बीच बांट देगी जिनके पास अधिक बच्चे हैं, जो घुसपैठिए हैं। Rahul Gandhi
प्रधानमंत्री का वो आरोप जिसमें कहा गया था कि पहले, जब कांग्रेस की सरकार सत्ता में थी, उन्होंने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। इसका मतलब यह है कि यह संपत्ति किसको बांटी जाएगी? इसका वितरण उन लोगों में किया जाएगा जिनके अधिक बच्चे हैं। इसे घुसपैठियों को वितरित किया जाएगा…। पीएम मोदी ने कहा था मेरी माताओं और बहनों, वे आपके मंगलसूत्र भी नहीं छोड़ेंगे। कांग्रेस के घोषणापत्र में कहा गया है कि अगर वे सरकार बनाते हैं, तो एक सर्वेक्षण प्रत्येक व्यक्ति की संपत्ति का निपटान किया जाएगा।
पीएम मोदी की उक्त टिप्पणियों की व्यापक निंदा हुई, क्योंकि विपक्ष ने पीएम मोदी की टिप्पणियों को एक समुदाय के खिलाफ घृणास्पद भाषण और मतदाताओं को डराने का प्रयास करार दिया, क्योंकि 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शुक्रवार, 26 अप्रैल को मतदान होना है। Rahul Gandhi
Supreme Court: ईवीएम-वीवीपीएटी वैरीफिकेशन मामला: सुप्रीम कोर्ट का आ सकता है बड़ा फैसला!