भीलवाड़ा (सच कहूं न्यूज)। पुरानी रंजिश के चलते मंगलवार को एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। मृतक युवक की पहचान नारायण गुर्जर के रूप में हुई है। मरने वाला कुख्यात अपराधी था। मॉब लिचिंग की इस घटना के बाद मृतक के सगे-संबंधियों ने अस्पताल में पहुंचकर जमकर बवाल किया। माण्डल थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने बताया कि मृतक नारायण गुर्जर पर माण्डल थाने में 12 मुकदमे दर्ज है। वह मांडल थाने का हिस्ट्रीशीटर है। थाना प्रभारी ने बताया कि जिन लोगों पर युवक की पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगा (मदन सिंह व राकेश सुथार) इन दोनों पर भी माण्डल थाने में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। Bhilwara News
ग्रामीण और गुर्जर समाज के लोगों ने रोष व्यक्त किया | Bhilwara News
मृतक नारायण गुर्जर व आरोपी मदन सिंह व राकेश सुथार आपस में दोस्त थे। इन तीनों की दोस्ती दुश्मनी में किस कारण बदली है, जिसकी भी पुलिस जांच कर रही है। युवक के पिता ने भेरुलाल गुर्जर ने बताया कि वह फैक्ट्री में काम कर रहा था। उसे किसी मिलने वाले ने फोन पर सूचना दी कि उसके बेटे नारायण गुर्जर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। युवक पर हमले की सूचना के बाद उसके छोटे बेटे व परिजन मौके पहुंचे। घायल युवक को मांडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे भीलवाड़ा रेफर कर दिया गया। Bhilwara News
भीलवाड़ा अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर को सुनते ही ग्रामीण और गुर्जर समाज के लोगों ने रोष व्यक्त किया और पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की। घटना के बारे में जानकारी मिलने पर मांडल विधायक उदयलाल भड़ाना भी जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने पुलिसकर्मियों और लोगों से जानकारी जुटाने के बाद आक्रोशित लोगों को शांत करवाया।
मृतक युवक के पिता भेरुलाल गुर्जर ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ महीने पहले उन्होंने बेटे के साथ अनहोनी होने की शिकायत पुलिस से की थी। उसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पिता ने बताया कि 5-6 महीने पहले बेटे नारायण पर कुछ लोगों ने हमला किया था। उसने रास्ते में मदन सिंह और खाती समाज के एक लड़के पर हमला करने का आरोप लगाया है। Bhilwara News
Sikar Accident: ग्रिट से भरा ट्रेलर पुलिस जीप पर पलटा, पापड़ की तरह पिचकी पुलिस जीप, 3 मरे!