जिला के प्रशासकीय सचिव विकास गुप्ता व डीसी प्रशांत पंवार ने किया कैथल कलायत, गुहला व साइलो का दौरा | Kaithal News
कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एवं जिला के प्रशासकीय सचिव विकास गुप्ता व डीसी प्रशांत पंवार ने सोमवार को कैथल अतिरिक्त अनाज मंडी, कलायत मंडी, गुहला चीका मंडी एवं साईलो का दौरा किया। प्रशासकीय सचिव विकास गुप्ता ने मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गेहूं का उठान जल्द से जल्द करें ताकि मंडी में जाम जैसी स्थिति न बनें। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद आढ़तियों एवं किसानों से बात की और उनकी समस्याएं सुनी। Kaithal News
उन्होंने कहा कि उठान कार्य भी किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाए अन्यथा संबंधित ट्रांसपोर्टर व अधिकारी में नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। तय समय सीमा में किसानों की फसल का भुगतान सुनिश्चित किया जाए। सभी मंडी नोडल अधिकारी एवं संबंधित एसडीएम अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का सही निर्वहन करें और खरीद प्रक्रिया की मोनिटरिंग निरंतर करते रहे। Kaithal News
इस मौके पर जिला के प्रशासकीय सचिव विकास गुप्ता ने नमी मापक यंत्र से फसल में नमी की मात्रा को चेक किया। इसके अलावा उन्होंने मंडी में सफाई व्यवस्था व अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने आढ़तियों को कहा कि वे गेहूं खरीद प्रक्रिया में अपना पूरा सहयोग दे ताकि किसान को किसी प्रकार की परेशानी का सामाना न करना पड़े। साईलो के दौरे दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसी व्यवस्था की जाए, ताकि किसानों को ज्यादा देर तक लाईन में नहीं खड़ा होना पड़े। इस मौके पर डीसी प्रशांत पंवार, एसडीएम सत्यवान सिंह मान, डीएफएससी निशांत राठी, मार्किट कमेटी सचिव बसाउ राम तथा संबंधित खरीद एजैंसियों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– सस्ता हुआ कच्चा तेल, क्या कम होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम? जानें आज की कीमत