हिस्ट्रीशीटर करूआ व योगेन्द्र के पैर में लगी गोली, घायल
- थाना उत्तर क्षेत्र में ताऊ तथा मैरिज होम संचालक पर की थी फायरिंग | Firozabad News
फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज)। Firozabad News: 20/21 अप्रैल की मध्य रात्रि थाना उत्तर क्षेत्रान्तर्गत राधारानी मैरिज होम में एक शादी समारोह में दो लोग अपनी चचेरी बहन के यहाँ शादी में आए हुए थे। उक्त दोनों लोगों द्वारा विवाद में अपने ताऊ व वाटिका ( मैरिज होम ) संचालक के साथ हुए विवाद में अपने ताऊ के ऊपर अवैध तमंचे से फायरिंग की गयी थी । वाटिका मालिक के मना करने पर उस पर भी डराने के लिए हवा में फायरिंग की गयी थी तथा इसके बाद घर में घुसकर वादी के तोड़ फोड़ कर दी । मामले में तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया था।
इधर फायरिंग करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी सौरभ दीक्षित द्वारा थाना उत्तर पर दो टीमों का गठन किया गया था जिसमें रविवार को मुखबिर की सूचना पर दोनो सगे भाइयों करूआ उर्फ कमलेश व योगेन्द्र उर्फ मौनू पुत्रगण विमलेश उर्फ बबलेश यादव निवासी जैन नगर थाना उत्तर, फिरोजाबाद को पुलिस मुठभेड़ के दौरान टापा खुर्द जलेसर रोड़ से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मुठभेड़ में दोनों अभियुक्त पैर में गोली लगने से घायल हुए जिनको उपचार हेतु अस्पताल भर्ती कराया गया है। Firozabad News
एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि करूआ उर्फ कमलेश थाना उत्तर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जिस पर संगीन धाराओं में एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं । साथ ही हिस्ट्रीशीटर के सगे भाई योगेन्द्र उर्फ मौनू पर भी संगीन धाराओं में आधे दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं । दोनों अभियुक्तों के कब्जे से 02 अवैध तमंचा मय 09 जिन्दा व 06 खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं।
ये है गिरफ्तार करने वाली टीम | Firozabad News
थाना प्रभारी वैभव कुमार सिंह, एसएसआई महावीर सिंह, एसआई अर्जुन राठी, जतिन पाल, अशोक कुमार सिंह, अशोक कुमार, नीलेश कुमार, राकेश कुमार, लवप्रकाश, बलराम सिंह।
यह भी पढ़ें:– Road Accident: स्कॉर्पियों ने मारी स्कूटी को टक्कर, बुजुर्ग दंपति की मौत