बुधरवाली (सच कहूँ न्यूज)। रविवार को एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र मौजपुर धाम, बुधरवाली, जिला श्रीगंगानगर (राजस्थान) में डेरा सच्चा सौदा रूहानी स्थापना माह का पावन भंडारा धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भारी तादाद में साध-संगत पहुँची। इसके पश्चात कविराजों ने विभिन्न भक्तिमय भजनों के माध्यम से समां बांध दिया। इसके पश्चात पंडालों में लगाई गई बड़ी-बड़ी स्क्रीनों के माध्यम से सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन अनमोल वचन चलाए गए, जिन्हें साध-संगत ने एकाग्रचित होकर श्रवण किया। पावन वचनों में पूज्य गुरु जी ने आमजन से मजबूर, जरूरतमंद लोगों की मदद करने और समाज के सभी वर्गों से नशों और बुराइयों के खिलाफ एकजुट होकर आगे आने का आह्वान किया।
आइयें सुनते है पावन भंडारा…
गौरतलब है कि डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज ने 29 अप्रैल सन् 1948 में डेरा सच्चा सौदा की स्थापना की थी। पूजनीय सार्इं जी, पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज और पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन सान्निध्य में करोड़ों लोगों ने नशा और बुराइयां छोड़ी और आज खुशहाल जीवन जी रहे हैं।