पीआरटी स्कूल की छात्रा रौनक बनी जिला टॉपर

Firozabad News
Firozabad News: शिकोहाबाद में छात्रा को मिष्ठान खिलाकर खुशियां मनाते हुए ।

पीसीएस बनकर करना चाहती है देश सेवा | Firozabad News

फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज)। Firozabad News: प्रहलादराय टीकमानी सरस्वती इंटर कॉलेज शिकोहाबाद की छात्रा रौनक ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में जनपद में पहला स्थान पाया है। ग्राम रामकुआँ निवासी छात्रा के पिता सुबोध कुमार किसान हैं जबकि मां अनीता देवी गृहणी हैं। छात्रा ने बताया कि वह प्रतिदिन 8 से 10 घंटे पढ़ाई करती थी। मेथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री की कोचिंग की। छात्रा ने बताया कि वो सिविल सर्विस में जाकर पीसीएस बनकर देश की सेवा करना चाहती है। छात्रा तीन भाई बहन हैं जिनमे भाई रिंकू, बहिन रिया हैं। Firozabad News

भाई बारहवीं का छात्र है, जबकि रिया हाईस्कूल की छात्रा है। खेल में उन्हें बैडमिंटन पसंद हैं। जबकि राजनेता के तौर पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव उसकी पसंद है। वहीं एक्टर के तौर पर उसे कोई भी पसंद नहीं है। उसने कहा कि वो युवाओं को संदेश देना चाहती है कि जो भी मेहनत करें वो पूरी लगन से करें , सफलता अपने आप मिलेगी। वो अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों के साथ ही शिक्षकों को देना चाहती है। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– Snake Fossil Found: हकीकत में था वासुकी नाग! 50 फीट का था इसका शरीर, गुजरात के कच्छ में पाएं गए प्राचीन जीवाश्म, टी-रेक्स डायनासोर से भी था बड़ा