जाम रहे पंजाब-जम्मू जाने वाले रेलवे ट्रैक, 54 ट्रेनें रद्द
- 22 अप्रैल को जींद में बनाएंगे अगली रणनीति | Patiala News
पटियाला/फिरोजपुर (सच कहूँ न्यूज)। Patiala News: पंजाब के शंभू रेलवे स्टेशन पर शनिवार को किसानों के धरने के चौथे दिन अंबाला कैंट से पंजाब और जम्मू-कश्मीर जाने वाला रेलवे ट्रैक पूरी तरह से जाम है। ट्रैक जाम होने के कारण दिल्ली और उत्तर प्रदेश की तरफ से हरियाणा होते हुए पंजाब और जम्मू-कश्मीर जाने वाली सभी ट्रेनें प्रभावित हैं। रेलवे ने किसान आंदोलन के चलते शनिवार को भी 54 ट्रेन कैंसिल करनी पड़ी। रेलवे ने इनकी लिस्ट भी जारी की है। ट्रेन कैंसिल होने से यात्रियों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उधर, किसानों ने जेल में बंद किसानों की रिहाई को लेकर 22 अप्रैल को जींद में मीटिंग करके बड़ा ऐलान करने को कहा है। Patiala News
इसके अलावा, किसानों ने पंजाब के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ का चैलेंज कबूल करते हुए 23 अप्रैल को किसान भवन चंडीगढ़ में भाजपा नेताओं का इंतजार करने को कहा है। बता दें कि किसान हरियाणा और पंजाब के खनौरी व शंभू बॉर्डर पर 13 फरवरी से लगातार धरना दे रहे हैं।
खेती का निजीकरण कर रही सरकार: पंधेर | Patiala News
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि देश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है। सबसे बड़ी बेरोजगारी की मार है। खेती सेक्टर को कॉपोर्रेट को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में सरकार किसानों को तुरंत मुआवजा जारी करे।
यात्री बोले, हमें क्यों परेशान किया जा रहा
लुधियाना रेलवे स्टेशन पर जम्मू जाने के लिए पहुंचे यात्रियों ने बताया कि उन्हें आज जम्मू जाना था, स्टेशन पहुंचे तो कोई भी ट्रेन नहीं है। वहीं दिल्ली में किसी शादी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही एक महिला ने कहा कि दिल्ली के लिए सभी ट्रेनें कैंसिल हैं, आखिर इसमें हमें क्यों परेशान किया जा रहा है।
फिरोजपुर डिवीजन से अन्य शहरों को जाने वाली 33 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। जबकि रूट बदल कर 56 ट्रेनों को उनके निर्धारित स्टेशनों के लिए रवाना किया है। चार ट्रेनों को शार्ट ट्रमीनेट किया है और तीन ट्रेनों को शार्ट ओरिजिनेटेड किया है। इसके अलावा 17 अप्रैल से लेकर 19 अप्रैल तक 2382 यात्रियों को उनकी रिजर्वेशन टिकटों का 13 लाख सात हजार 930 रुपये रिफंड किया है। Patiala News
संजय साहू, रेल डिवीजन प्रबंधक, फिरोजपुर
यह भी पढ़ें:– Pan Card: सिर्फ 10 मिनट में घर बैठे पैन कार्ड कैसे बनाएं