1000 Rupees Note: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मैसेज जमकर वायरल हो रहा है, बता दें कि इस मैसेज में ये दावा किया जा रहा है कि 2 हजार का नोट बंद होने के बाद 1 हजार रुपये के नोट की वापसी को लेकर RBI की ओर से नया अपडेट जारी किया है, तो आइए इस खबर को विस्तार से जान लेते है कि आखिर इस वायरल मैसेज में कितनी सच्चाई है।
EPFO New Rules: पीएफ का बड़ा नियम बदला, अब मिलेंगे डबल पैसे! जानें…
दरअसल सोशल मीडिया पर एक मैसेज काफी तेजी से वायरल हो रहा है, इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि 2 हजार का नोट बंद होने के बाद, अब एक हजार का नोट फिर से शुरू किया जाने वाला है, मैसेज में ये दावा किया जा रहा है कि इसी वित्त वर्ष में एक हजार का नोट शुरू किया जा सकता हैं।
RBI (भारतीय रिजर्व बैंक) द्वारा इसे लेकर साफ किया गया है कि उसका एक हजार का नया नोट शुरू करने का कोई प्लान नहीं है, न ही बैंक एक हजार रुपये का नया नोट जारी करने के बारे में विचार कर रहा हैं। इसे लेकर एक समाचार एजेंसी ने एक्स पर एक पोस्ट किया है, इसमें ये कहा गाया है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) एक हजार रुपये के नोट को दोबारा शुरू करने पर विचार नहीं कर रहा हैं। 1000 Rupees Note:
बतां दें कि 2016 में 500 रुपये के पुराने नोटों के साथ एक हजार रुपये के नोट बंद कर दिए गए थे, एक हजार रुपये के नोटों के स्थान पर सरकार ने 2 हजार रुपये के नए नोट पेश किए। 500 रुपये के नए नोट भी लाए गए, हालांकि RBI ने पिछले वर्ष 19 मई को 2 हजार रुपये के नोटों को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी, इससे 1 हजार रुपये के नोटों को फिर से शुरू करने की अटकलों को हवा मिल गई।