Rajasthan Lok Sabha Election 2024: चार बूथों पर बदली ईवीएम!

Rajasthan Lok Sabha Election
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: चार बूथों पर बदली ईवीएम!

संगरिया (सच कहूँ न्यूज)। लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों में सुबह से ही उत्साह भरा जुनून दिखाई दिया। लोग सुबह-सुबह ही मतदान केंद्रों पर जाकर वोट डालने में अपनी रुचि दिखाई वहीं विभाग द्वारा अनेकों बूथों को पिंक बूथ बनाया गया जिसमें सुंदर डिजाइनिंग से सजाया व मतदाताओं के बैठने की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था कारपेट दरिया बिछाई गई। कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का मतदान केंद्र पर स्वागत किया गया। चार बूथों पर ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना मिली। Rajasthan Lok Sabha Election

निर्वाचन विभाग द्वारा सूचना के अनुसार रासूवाला के बूथ नंबर 31, राजकीय विद्यालय के बूथ नंबर 53, नुकेरा गांव के बूथ नंबर 26 व के आर स्कूल के बूथ नंबर 47 में एवीएम मशीन में कुछ आवाज चेंज होने की सूचना मिली जिस पर निर्वाचन अधिकारियों द्वारा मशीनों को तुरंत प्रभाव से चेंज कर दिया गया। शाम 6 बजे लगभग 70त्न पोलिंग हो चुकी है व अभी भी मतदान केंद्रों मे लाइने लगी हुई है। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय नंबर 2 में बने पिंक बूथ पर आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाताओं को नींबू पानी पिलाया गया।

वही पिंक बूथ पर 82 वर्षीय रेश्मा देवी ने मताधिकार का प्रयोग किया तो लोग सेल्फी लेकर आम मतदाताओं को संदेश दिया। क्षेत्र में अधिक मतदान हो इसलिए रिटर्न अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शहर व गांवों के स्कूलों की मदद से मतदान अधिक करवाने के लिए पिछले लगभग एक माह से लगे हुए थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लगभग प्रत्येक गांव में पिंक बूथ का आयोजन किया गया।

नव मतदाताओं को पौधे वितरित

रावतसर (सच कहूँ न्यूज)। लोकतंत्र के महापर्व पर शहर में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हुआ। सुबह 7 बजने के साथ ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के आने का सिलसिला आरंभ हो गया। हालांकि अपरान्ह धूल भरी हवाओं के चलते मतदान प्रक्रिया धीमी रही पर दोपहर बाद बूथों पर भीड़ बढ़ने लगी। प्रथम बार मतदान करने वाले नव मतदाताओं को पौधे भेंटकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। बूथ संख्या 210 पर छात्राध्यापिका तनिशा शर्मा, विश्वास गोयल व तुषार पुरोहित ने प्रथम बार वोट देते हुए देश की सरकार चुनने में अपनी भागीदारी पर खुशी जाहिर की। इस मौके पर सीडब्ल्यूसी चेयरमैन जितेन्द्र गोयल, एडवोकेट एमएल शर्मा, दिनेश नैण, बीएलओ सुधीर बिश्नोई आदि मौजूद रहे।

रावतसर। नवमतदाता को पौधा भेंट करते सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष।

पौधे भेंट कर किया सम्मानित

भादरा (सच कहूँ न्यूज)। लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में शुक्रवार को मतदान हुआ। यहां के लाल बहादुर उच्च माध्यमिक विद्यालय में चुनाव अधिकारियों द्वारा प्रथम पांच मतदान करने, वरिष्ठ नागरिकों को पौधे भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र भी प्रशासन द्वारा दिए गए। इसी क्रम में प्रेस क्लब भादरा के अध्यक्ष गोपीचन्द वर्मा को भी मतदान के समय पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। ज्ञात रहे कि प्रेस क्लब भादरा में स्वीप गतिविधियों की खबरों को प्रमुखता के साथ प्रकाशन किया था। इसके अलावा क्लब द्वारा समय-समय पर पौधारोपण जैसी गतिविधियां भी निरंतर की जा रही हैं। Rajasthan Lok Sabha Election

10th Result 2024: कक्षा 10वीं रिजल्ट 2024 जारी!