नई दिल्ली (एजेंसी)। लोकसभा चुनाव पर बातचीत करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Hooda) कहा कि इस बार वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे उनके ऊपर पूरे राज्य में चुनाव लड़ाने की जिम्मेदारी है और उन्हें कुछ महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में भी काम करना है, लिहाजा दीपेंद्र हुड्डा को पार्टी चुनाव लड़ाएगी। भूपेंद्र हुड्डा से जब भाजपा नेताओं के रोहतक सीट को लेकर दिए गए बयानों पर पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि कांग्रेस के लिए सिर्फ रोहतक की सीट महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि राज्य की सभी 10 सीट महत्वपूर्ण है और भाजपा सिर्फ रोहतक की बात क्यों कर रही है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Hooda) ने मीडिया से कहा कि राज्य सरकार नौकरियां देने में फेल रही है और पब्लिक सर्विस कमिशन के जरिए कोई नौकरी नहीं मिल पाई और इन लोगों ने परचून की दुकान लगाकर नौकरियां बेची हैं और नौकरी बांटने में जमकर करप्शन हुआ है और प्रदेश की जनता इस बात को अच्छी तरीके से जानती है। भूपेंद्र हुड्डा ने यह भी कहा कि राज्य में भाजपा और जजपा का गठबंधन एक समझौते के तहत टूटा है, मैं इस बात को कह रहा हूं और यह राज्य की जनता को धोखा देने के लिए किया गया। लेकिन जनता इनका सच जान चुकी है और चुनाव में जवाब देगी।
यह भी पढ़ें:– भीड़ वाले इलाके में गिरे बिजली के पोल, बड़ा हादसा टला