जींद (सच कहूँ न्यूज)। गांव उझाना खेतों में बीती देर शाम भड़की आग से दर्जनभर किसानों के अरमान धूं-धूं कर जल राख हो गए। आग से छह किसानों की 31 एकड़ खड़ी गेहूं की फसल तथा दस एकड़ फाने जल कर राख हो गए। वहीं आग की चपेट मे आने से किसान की पिकअप गाड़ी भी जल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया। Jind News
31 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल तथा दस एकड़ में फाने जलकर राख
गांव उझाना में बीती देर शाम मौसम खराब होने के दौरान खेतों में आग भड़क उठी। हवा की गति तेज होने के कारण आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। खेतों से आग की लपटें उठती देख ग्रामीण ट्रैक्टर व अन्य संसाधन लेकर खेतों में पहुंच गए और आग पर काबू पाने की कोशिश की। किसानों ने ट्रैक्टर तथा हैरो की सहायता से खेतों की जुताई कर आगे बढ़ने से रोक लिया। उसी दौरान सूचना पाकर फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक धर्मवीर की सात एकड़, रामदिया की पांच एकड़, रघुबीर की तीन एकड़, जय भगवान की आठ एकड़, महेंद्र की छह एकड़, बीरा की दो एकड़ खड़ी गेहूं फसल तथा कृष्ण के छह एकड़, पाला के चार एकड़ में फोन जल गए।
हादसे में पिकअप गाड़ी भी जली | Jind News
खेतों में आग लगने की सूचना पाकर पिकअप गाड़ी लेकर पहुंचे सुरेश की गाड़ी भी आग की चपेट में आ गई। हालांकि यह खुलासा नहीं हो पाया कि आखिर खेतों में आग कैसे लगी। आगजनी की घटना ने किसानों को खून के आंसू बहाने को मजबूर कर दिया है। किसानों ने बताया कि गेहूं की फसल पक कर तैयार थी। मशीन का इंतजार किया जा रहा था। देर शाम को अचानक लगी आग ने छह माह की खून पसीने की कमाई को चंद समय राख कर दिया।
हाईवोल्टेज लाइन का तार गिरा, दो एकड़ गेहूं जली
तोशाम (सच कहूँ न्यूज)। भिवानी जिले के गांव ईशरवाल में हाईवोल्टेज लाईन का तार टूटकर गिरने से एक किसान की 2 एकड़ में खड़ी गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। इशरवाल निवासी परमानंद ने बताया कि उसने अपने खेत में दो एकड में गेहूं की फसल बोई हुई थी, जो कि अब पक कर तैयार हो चुकी थी। उसके खेत से बिजली की हाईवोल्टेज लाईन गुजरती है। शुक्रवार दोपहर को अचानक फाल्ट होने की वजह से लाईन का तार टूट कर गेहूं की फसल में गिर गया और फसल में आग लग गई। उन्होंने बताया कि देखते ही देखते दो एकड में खड़ी फसल पूरी तरह राख हो गई। पीड़ित किसान ने प्रशासन से नुकसान का जायजा लेकर उचित मुआवजा देने की मांग की है। Jind News