हनुमानगढ़ (सच कहूँ/हरदीप सिंह)। बदलते मौसम में लोग मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। अधिकतर लोग बुखार व खांसी की शिकायत लेकर अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। मौसमी बीमारियों के प्रकोप के चलते टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय की ओपीडी में भी मरीजों की संख्या एकाएक बढ़ गई है। हालांकि अधिकतर मरीज लक्षणात्मक इलाज लेने से ठीक हो रहे हैं। राजकीय जिला चिकित्सालय के फिजिशियन डॉ. राजेश ने बताया कि पूर्व में जिला अस्पताल की ओपीडी प्रतिदिन 1600-1700 रहती थी। Hanumangarh News
1600 से बढक़र 2500 के करीब पहुंची जिला अस्पताल की ओपीडी
मौसमी बीमारियों के प्रकोप के चलते ओपीडी बढक़र करीब 2500 हो गई है। इनमें अधिकतर मरीज बुखार व खांसी के हैं। इन्हें भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ रही। लगभग बुखार-खांसी के मरीज वायरल के हैं जो थोड़ा आराम करने और लक्षणात्मक इलाज लेने से ठीक हो रहे हैं। ऐसे मरीजों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं। हल्का इलाज लेने से ही ठीक हो रहे हैं पर कुछ मरीजों में खांसी कई दिनों तक रह रही है। इसमें भी घबराने वाली बात नहीं। दोबारा इलाज लेने से ऐसे मरीज भी ठीक हो रहे हैं।
मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए कुछ देर आराम करें। पानी का सेवन करें। उन्होंने बताया कि डेंगू के इक्का-दुक्का केस सामने आए थे। डेंगू के मरीज पिछले दिनों भर्ती भी रहे लेकिन अब डेंगू का कोई नया केस सामने नहीं आ रहा। हालांकि इस बार मच्छरों का अधिक प्रकोप देखने को मिल रहा है। इनसे बचाव के लिए पूरा ख्याल रखें। घर में पानी एकत्रित न होने दें। पूरी बाजु के कपड़े पहनें।
रिटायर्ड चिकित्सक डॉ. बृजेश गौड़ ने बताया कि इन दिनों मौसमी बीमारियों और मौसम से संबंधित बीमारियों की संख्या बढ़ती जा रही हैं। इसलिए अस्पतालों में इनसे संबंधित मरीज पहले से बढक़र आ रहे हैं। मौसम में परिवर्तन शुरू होने के साथ खेतों में पराली जलाने से उठने वाले धुएं से वातावरण में प्रदूषण फैला है। सांस, वायरल में इन्फेक्शन से संबंधित बीमारियां ज्यादा बढक़र आ रही हैं। कई घंटे पहले बना हुआ खाना खाने से भी पेट की बीमारियां फैल रही हैं।
यह उपाय रखेंगे मौसमी बीमारियों से दूर | Hanumangarh News
डॉ. गौड़ ने बताया कि यदि जागरूक रहें तो इन सब बीमारियों को रोका जा सकता है। घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करें। अभी रात्रि के समय कूलर-एसी न चलाएं। क्योंकि रात्रि के समय ठंड व दिन में गर्मी होती है। तापमान में अचानक बदलाव भी वायरसजनित बीमारियों को जन्म देता है। ताजा खाना खाएं। उबालकर पानी का सेवन करें। शुद्ध पानी और शुद्ध खाने से 50 प्रतिशत बीमारियां अपने आप दूर हो जाएंगी। अपनी सुरक्षा रखेंगे तो डॉक्टर से अपने आप दूर रह सकेंगे। Hanumangarh News
जानें, आपकी जिंदगी में क्या मायने रखता है Cibil Score!