अबोहर (सच कहूँ/मेवा सिंह)। Abohar News: कॉलेज के बहार प्रधानगी को लेकर विवाद मामले में पुलिस ने तीन हुडदंगी युवकों को गिरफ्तार किया है। सात नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है पुलिस के मुताबिक एएसआई सुखविंदर सिंह अपने साथी कर्मचारियों के साथ गश्त कर रहे थे तो उन्हें मुखबिर ने सूचना दी कि 16 अप्रैल को सुबह 10 से 10.30 बजे खालसा कॉलेज की प्रधानगी के संबंध में कॉलेज के मेन गेट पर 2 गुटों की आपस में लड़ाई हुई है। Abohar News
जहां कारों व मोटरसाइकिल पर कुछ युवक आए हैं। इनमें एक बुलेट मोटरसाइकिल नं पीबी 15 एक्स 1032 व अन्य वाहनों पर जो लोग आए हैं, उनके पास डांगें, कापे, किरपाने व असलहा भी है और मार देने की नीयत से फायर भी हुए हैं।
गाड़ी लेकर मौके से फरार | Abohar News
पुलिस को सूचना मिली कि इन लोगों में कुछ के नाम मुकेश कुमार उर्फ गुड्?डू पंडित पुत्र विक्रमजीत शर्मा वासी ढाणी ढाबा कोकरिया, जतिन कुमार पुत्र भगवान दास वासी गली नं 3 आर्य नगर, हरीश कुमार उर्फ हैरी पुत्र मनोहर लाल वासी राजांवाली, गोगी वासी राजांवाली, गोलू वासी रामसरा, सुख गिल वासी सप्पांवाली, नूर बराड़ वासी कुंडल और कुछ अज्ञात व्यक्ति हैं। उक्त घटना से जानी-मानी नुकसान हो सकता है। दोनों गुटों के लोग अपने-अपने वाहन लेकर मौके से फरार हो गए हैं।
सात आरोपियों पर मामला दर्ज
पुलिस ने सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर सात नामजद सहित कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इनमें से पुलिस ने मुकेश कुमार उर्फ गुड्?डू पंडित, जतिन कुमार व हरीश कुमार उर्फ हैरी को काबू कर लिया है। जबकि अन्य आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। Abohar News
यह भी पढ़ें:– Shambhu Border: किसानों ने शंभू बॉर्डर पर जाम किया रेलवे ट्रैक