हिसार कैंट के पास हुआ हादसा | Hisar News
हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। Road Accident: हिसार जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 9 पर हिसार कैंट के गेट नंबर 1 के सामने एक ऑटो में कैंटर की टक्कर लगने से एक शख्स की मौत हो गई। जबकि 10 अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए हिसार के महाराजा अग्रसेन नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। ऑटो चालक सूरजमल ने बताया कि वह बुधवार को अपने ऑटो से लाडवा गांव से मनरेगा मजदूरों को लेकर सफाई के कार्य के लिए रायपुर के समीप जा रहे था। इस दौरान जब वह राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिसार कैंट के गेट नंबर 1 के पास पहुँचा तो इसी पीछे से तेज गति से आ रहे एक कैंटर ने उनकी ऑटो में टक्कर मार दी। Hisar News
इस घटना में मजदूर बिमला, अंग्रेजों, रिछपाल, धौला देवी, शर्मिला, दर्शना, पाल, पूनम व बलबीर घायल हो गए। सभी घायलों को राहगीरों ने हिसार के महाराजा अग्रसेन नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां मजदूर बलबीर की मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। इस दौरान कैंटर चालक ने मौके से फरार होने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने कैंटर चालक को काबू कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक मजदूर के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया।
मनरेगा मजदूरों ने जताया रोष | Hisar News
बलबीर की मौत से गुस्साए लाडवा गांव के मनरेगा मजदूरों ने एकत्रित होकर सिविल अस्पताल में रोष जताया। मनरेगा मजदूरों का कहना है कि वे सभी सरकार की आस पर पलने वाले मजदूर हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें गांव में ही मजदूरी मिलनी चाहिए। क्योंकि उनके पास आने-जाने का खुद का साधन उपलब्ध नहीं है। ऐसी स्थिति में उनकी जिंदगी हमेशा दांव पर लगी रहती है। मनरेगा मजदूरों ने मृतक मजदूर बलबीर के परिजनों को आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें:– विदेश भेजने के नाम पर 30 लाख रुपये की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार