बहादुरगढ़ के शौर्य ने हासिल की 14वीं रैंक
UPSC Results: चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। यूपीएससी मेंस के जारी हुए रिजल्ट में हरियाणा के भी कई होनहार शामिल हैं। बहादुरगढ़ के सेक्टर 6 में रहने वाले शौर्य अरोड़ा ने यूपीएससी की परीक्षा में 14वी रैंक हासिल की है। परिवार में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। पिता के सपने को पूरा किया है। पिता ने भी चार बार यूपीएससी की परीक्षा दी थी, लेकिन कामयाबी नहीं मिली तो बेटे ने सपना पूरा कर दिया है। पिता भूषण अरोड़ा और मां आरती अरोड़ा ने मिठाई खिलाई। इसी के साथ तोशाम के भावेश ख्यालिया ने 46 वीं रैंक पाकर आईएएस बनने का अपना सपना पूरा कर लिया है। वहीं खरहर गांव के बेटे शिवांश राठी ने भी 63 वीं रैंक हासिल कर आईएएस बन गए हैं। फिलहाल वह दिल्ली में एसडीएम के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। शिवांश का परिवार बहादुरगढ़ के सेक्टर 6 में रहता है। इससे पहले वे यूपीएससी की रिजर्व लिस्ट में स्थान हासिल कर वह एसडीएम बने थे। UPSC Results
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा मंगलवार को जारी सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन-2023 के परिणाम में हरियाणा के कई युवाओं ने बाजी मार ली। भिवानी में तोशाम भावेश ख्यालिया ने 46वीं रैंक प्राप्त कर आइएएस बनने का अपना सपना पूरा कर लिया। वहीं खरहर गांव के बेटे शिवांश राठी ने भी 63वीं रैंक हासिल कर आईएएस बनेंगे। फिलहाल वह दिल्ली में एसडीएम के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। शिवांश का परिवार बहादुरगढ़ के सेक्टर 6 में रहता है। वहीं पानीपत के सिंक गांव के जसवंत मलिक ने 115वीं रैंक, गुरुग्राम की सुमन यादव ने 170वां रैंक, हरियाणा के खेल विश्वविद्यालय के कुलपति रिटायर्ड आईपीएस अशोक कुमार की बेटी कुहू गर्ग ने 178वां रैंक, सरसा की कोमल गर्ग का 221वां, चरखी दादरी के तरूण पाहवा ने 231वीं रैंक प्राप्त की। करनाल के सेक्टर 7 निवासी गिरीशा चौधरी ने 263वां रैंक हासिल किया है। गिरीशा ने इससे पहले एचसीएस में 30वां स्थान हासिल किया था।
जिसके बाद वह रेवाड़ी जिले में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात हैं। महम की बेटी डॉ. प्रगति वर्मा ने 355वां रैंक, जींद जिले के गांव जुलानी व हाल आबाद गुरूग्राम निवासी प्रतिभा सहारण ने 356वां रैंक और कैथल के सेक्टर-19 निवासी शुभम सिंगला ने 420वां रैंक, महेंद्रगढ़ के अटेली हल्का के गांव सैदपुर गांव के दीपक यादव ने 518वीं रैंक और नरवाना के साहिल ढिल्लो ने 729वां रैंक प्राप्त किया है।
कुल 352 महिला अभ्यर्थियों का हुआ चयन | UPSC Results
सिविल सेवा के लिए कुल 664 पुरुष और 352 महिलाओं का चयन किया गया है। यूपीएससी के मुताबिक अलग-अलग चरणों में आयोजित किए गए इंटरव्यू में कुल 2,800 से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे। इस पूरी प्रक्रिया के उपरांत सिविल सर्विस (आईएएस, आईएफएस, आईपीएस व अन्य केंद्रीय पद) पर चयनित हुए उम्मीदवारों के नाम व रोल नंबर उनकी रैंक के हिसाब से जारी किए गए हैं।