मरीज डॉक्टर्स के कमरों के बाहर करते रहे मरीज
सीएमओ के आदेशों की हुई अवहेलना
गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय कुमार मेहरा)। Gurugram News: मंगलवार से यहां नागरिक अस्पताल सेक्टर-10 में ओपीडी के समय में बदलाव हो गया। समय में बदलाव होने के पहले ही दिन यहां कई ओपीडी में डॉक्टर देरी से पहुंचे। हालांकि मरीज सुबह से ही उनके कमरों के बाहर आकर बैठे थे। ओपीडी के बाहर ड्यूटी देने वाले स्टाफ कर्मचारी मरीजों के बार-बार पूछने पर यही कहते रहे कि डॉक्टर साहब आने ही वाले हैं। Gurugram News
सबसे पहले हम नीचे के तल पर ही हड्डी रोग विभाग की ओपीडी में जाकर देखा। ओपीडी कक्ष के सामने कई मरीज बैठे थे, लेकिन अंदर कोई डॉक्टर नहीं था। ओपीडी के बाहर भी कोई कर्मचारी नहीं मिला, जो यह बता सके कि डॉक्टर कब तक आएंगे। करीब सवा 8 बजे तक इस ओपीडी में डॉक्टर नहीं आए थे। इसके बाद हमने ईएनटी विभाग में जाकर देखा तो वहां पर भी सवा 8 बजे तक कोई डॉक्टर नहीं पहुंचे थे। ओपीडी के मरीज डॉक्टर का इंतजार कर रहे थे। ऐसा ही हाल पहली मंजिल पर स्किन ओपीडी का था। वहां पर भी मरीज बेंच पर बैठे डॉक्टर का इंतजार कर रहे थे। सुबह 08:21 बजे तक डॉक्टर ओपीडी में नहीं पहुंचे थे। इसके बाद एक जूनियर डॉक्टर वहां पहुंचे। Gurugram News
उनसे डॉक्टर के बारे में पूछा गया तो बताया कि अभी आने वाले हैं। ओपीडी का समय भले ही 8 बजे का हो गया हो, लेकिन कई डॉक्टर अपने हिसाब से, अपनी मर्जी से ही ओपीडी में पहुंच रहे थे। यह हाल तो तब है, जब सिविल सर्जन इन दिनों अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर ज्यादा सक्रिय हैं। वे किसी भी समय अस्पताल में राउंड पर पहुंच जाते हैं। डॉक्टर व अन्य स्टाफ को हिदायतें भी देकर जाते हैं। लगता है कुछ डॉक्टर सिविल सर्जन के निर्देशों को भी नहीं मानना चाहते। इसलिए वे अपनी मर्जी से ड्यूटी कर रहे हैं।
समय पर पहुंचते हैं डॉ. बीके राजौरा व कई अन्य डॉक्टर | Gurugram News
पूर्व सिविल सर्जन डॉ. बीके राजौरा सेवानिवृति के बाद भी यहां कार्यरत हैं। बकायदा वे ओपीडी में मरीजों को देखते हैं। वे पहले भी समय से ही ओपीडी में पहुंचते थे। मंगलवार को भी वे ठीक 8 बजे अस्पताल में प्रवेश कर गए थे। इनके अलावा भी कई ओपीडी में डॉक्टर नये समय 8 बजे ही पहुंच गए थे। जो लेट-लतीफी से अस्पताल पहुंचे, उन डॉक्टर्स को समय की पाबंदी डॉक्टर बीके राजौरा व समय पर पहुंच रहे अन्य डॉक्टर्स से सीखनी चाहिए। Gurugram News
यह भी पढ़ें:– राजस्थान प्रदेश प्रभारी सैयद इकबाल अहमद ने की पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात