ब्लॉक श्रीगुरूसरमोडिया के सोलहवें शरीरदानी बने पूर्व सरपंच मंगत सिंह इन्सां
श्रीगुरूसरमोडिया (सुरेन्द्र गुम्बर)। श्रीगुरूसर मोड़िया के पूर्व सरपंच मंगत सिंह इन्सां ब्लॉक श्रीगुरूसरमोडिया के सोलहवें व श्रीगुरूसरमोडिया गाँव के सातवें देहदानी बन गए। सरपंच अपने कार्यकाल के दौरान प्रदेश भर में अपने विकास कार्यों की अमिट छाप छोड़ने के बाद मरणोपरांत भी मानवता कार्यों की मिसाल बन गए। परिजनों ने डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ.गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन रहनुमाई में चलाए जा रहे 162 मानवता भलाई कार्यों के तहत अमर सेवा मुहिम के अन्तर्गत पूर्व सरपंच मंगत सिंह इन्सां पुत्र हजूरा सिंह का चिकित्सा रिसर्च के लिए देहदान किया गया। उनकी देह मेडिकल शोध हेतु वैंकटेश्वरां इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल सांईस गजरौला, जिला अमरोहा (यूपी) को दान कर दी गई। Body Donation
देहदान करने के लिए परिजनों, रिश्तेदारों, संबंधियों सहित डेरा सच्चा सौदा प्रबंधन कमेटी सदस्य 85 मैम्बर, शाह सतनाम सिंह जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार शामिल रहे। अंतिम यात्रा के दौरान सेवादारों ने ‘सरपंच मंगत सिंह इन्सां अमर रहे’, ‘शरीर दान महादान’, ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’, ‘जब तक सूरज चाँद रहेगा मंगत सिंह इन्सां का नाम रहेगा’ के गगनभेदी नारों से आसमान गुंजायमान कर दिया। भारी तादाद में पहुंची साध-संगत, रिश्तेदारों ने उनको नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
इससे पूर्व अंतिम विदाई के दौरान देहदानी मंगत सिंह इन्सां की अर्थी को पवित्र नारा लगाकर विनती का शब्द बोलकर ‘बेटा-बेटी एक समान’ मुहिम के तहत उनकी पुत्री कुलदीप कौर, पौत्री गगनदीप कौर, जसप्रीत कौर, ज्योति इन्सां, भतीजी वीरपाल कौर, कर्मजीत कौर, छिद्र कौर, परमजीत कौर, पुत्र सुखदेव सिंह, हरदेव सिंह, बलदेव सिंह, भाई लीला सिंह, भतीजे जसवीर सिंह, दामाद जसविन्द्र सिंह ने अर्थी को कंधा दिया।
इस अवसर पर सरपंच गुरखेत सिंह, राजस्थान 85 मैम्बर कमेटी से हरचरण सिंह इन्सां, प्रगट सिंह इन्सां, राजेन्द्र कम्बोज इन्सां, गोपाल इन्सां, सतीश मितल इन्सां, लखजीत इन्सां, सोहन सिंह इन्सां, गुरनाम सिंह इन्सां, प्रकाश इन्सां, पाल सिंह इन्सां, बलजीत सिंह इन्सां, भीमराव इन्सां, नरेंद्र इन्सां, जगतार सिंह इन्सां, महिला विंग से उर्मिला जिन्दल इन्सां, प्रियंका इन्सां, रानी इन्सां, सरिता इन्सां, सन्तोष कटारिया इन्सां, मोनिका इन्सां, सुनिता इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग से संजीव इन्सां, विनोद इन्सां, बिल्लू सिंह इन्सां, बलजिन्द्र सिंह इन्सां, रणजीत सिंह इन्सां, सुखपाल सिंह इन्सां,
सुरेन्द्र इन्सां, सुखदेव सिंह इन्सां, बनवारीलाल इन्सां, बलवीर सिंह इन्सां, वकील सिंह इन्सां, अशोक सोनी इन्सां, विक्की इन्सां, जलन्धर सिंह इन्सां, मनीष इन्सां, जसकरण सिंह इन्सां, अमर इन्सां, मनोहर लाल इन्सां, मोहनलाल इन्सां, विजय कुमार इन्सां, सुखपाल इन्सां, सुखनाम इन्सां, जसविन्द्र सिंह इन्सां, सुखदेव इन्सां, शिवराज सिंह इन्सां, रूघाराम इन्सां, सुखनिन्दर सिंह इन्सां, सरदारा राम इन्सां, खेता सिंह इन्सां, जोगिन्दर सिंह इन्सां, बलराज सिंह इन्सां, निशान सिंह इन्सां सहित सैंकड़ों की तादाद में रिश्तेदार, ग्रामवासी व ब्लॉक श्रीगुरूसरमोडिया, पीलीबंगा, सूरतगढ़, 32एमएल, लाधूवाला, रत्तेवाला के डेरा अनुयायी उपस्थित रहे। Body Donation
Source of Inspiration: सतलोक को उड़ान: यूं ओड़ निभा जाते हैं सतगुरु के प्यारे शिष्य?