Dubai Gold Price: दुनिया भर में अगर सोने के बाजार की बात की जाए, तो दुबई हमेशा एक खास मुकाम पर खड़ा दिखाई देता है, जहां भारत में एक ओर 24 कैरेट सोने की कीमत इतनी अधिक है कि लोग एक नई बाइक की कीमत में 10 ग्राम सोना खरीद सकते हैं, वहीं दुबई में सोने के दाम इतने कम हैं, कि खरीदारी करने वालों के लिए यह एक लुभावना विकल्प बन जाता हैं। बता दे कि दुबई में सोना सस्ते दामों पर उपलब्ध होने के पीछे का मुख्य कारण यह है कि वहां तेल के भंडार है और अर्थव्यवस्था मजबूत हैं, इसके अलावा दुबई में गोल्ड ट्रेडिंग और ज्वेलरी बाजार पर कम टैक्स और आयात शुल्क लगता है, जिससे खरीदारों को कम कीमत पर सोना उपलब्ध हो जाता हैं।
Mahabharata: महाभारत काल से चली आ रही है हरियाणा के पिहोवा में ये प्रथा
दुबई और भारत में सोने की कीमतों में अंतर
आपको बता दें कि दुबई में सोने का भाव भारत के मुकाबले काफी कम है, क्योंकि वहां तेल के भंडार हैं और पैसा भी खूब हैं। अगर ताजा रेट की बात करें तो दुबई में 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 2,452.50 दिरहम यानी 55,418.42 रुपये हैं। जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 2212 दिरहम यानी 50265.72 रुपये हैं, जबकि भारत में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 70,755.00 रुपये हैं, जबकि 22 कैरेट गोल्ड का प्राइस 64,250 हैं।
दुबई से भारत में सोना लाने के नियम:-
दुबई से सोना खरीदकर भारत लाने वालों के लिए नियम काफी सख्त हैं, एक निश्चित मात्रा तक ही बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के सोना लाया जा सकता हैं, अगर कोई यात्री तय लिमिट से अधिक सोना लाता हैं, तो उसे उस सोने पर उचित मात्रा में टेक्स देना पड़ सकता हैं। यह सुनिश्चित करता हैं कि भारत में सोने के आयात पर नियंत्रण रहे और अर्थव्यवस्था पर इसका असंतुलित प्रभाव न पड़े।