अबोहर (सच कहूँ/मेवा सिंह)। Abohar News: राजस्थान में पहले चरण में 12 सीटों पर 19 अप्रैल को होने जा रहे लोकसभा चुनावों को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह से सतर्क हो गए हैं। इसी के चलते रविवार को राजस्थान और पंजाब के पुलिस अधिकारियों ने संयुक्त रुप से आॅपरेशन सील के तहत दोनों राज्यों को जोड़ने वाली राजपुरा और गुमजाल सीमाओं पर चल रहे नाकों का जायजा लिया। Abohar News
डीएसपी अरुण मुंडन और थाना खुईयां सरवर की प्रभारी परमजीत कौर ने बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ गुमजाल बार्डर पर तैनात अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। राजस्थान की ओर से आईपीएस अधिकारी बी आदित्य, सीईओ दविंद्र सिंह आदि विशेष तौर पर मौजूद थे। उन्होंने नाके पर मौजूद अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि राजस्थान की ओर से होने वाली नशा तस्करी को रोकने के लिए पंजाब पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। इसी के चलते मुख्य मार्गो पर नाकाबंदी के साथ ही लिंक मार्गों पर भी सुबह-शाम नाकाबंदी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति निर्धारित मात्रा से अधिक नकदी ले जाता है तो उक्त नकदी से संबंधित उचित दस्तावेज उसके पास होने चाहिए। असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने राजस्थान के पुलिस अधिकारियों से बातचीत में कहा कि दोनों राज्यों के बीच होने वाली नशा तस्करी को रोकने के लिए उन्हें आपके सहयोग की जरुरत है। जिस पर राजस्थान के अधिकारियों ने यथा संभव सहयोग का आश्वासन दिया। Abohar News
इसी प्रकार से दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों ने राजपुरा बार्डर का भी निरीक्षण किया और सभी छोटे-बड़े वाहनों की तलाशी ली गई। इस मौके पर बल्लूआना के डीएसपी सुखविंद्र सिंह व थाना बहाववाला के प्रभारी बड़ी संख्या में पुलिस बल सहित मौजूद थे। डीएसपी सुखविंद्र सिंह ने कहा कि किसी भी वाहन को बिना तलाशी लिए जाने न दिया जाए और नशा तस्करों व असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए। ताकि चुनावों के समय होने वाली नशा तस्कारी को रोका जा सके। ज्ञात हो कि राजस्थान की सभी 25 सीटों पर लोकसभा चुनाव दो फेज में चुनाव कराए जा रहे हैं। जिसमें 19 और 26 अप्रैल को चुनाव करवाए जाएंगे। इस दौरान पहले चरण की 12 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। जिसकी तैयारियां मुकम्मल हो चुकी है। वहीं दूसरे चरण में 13 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान कराए जाएंगे।
यह भी पढ़ें:– Rewa News: बोरवेल में ज़िंदगी की जंग हारा मासूम