Weather Update : बठिंडा (सुखजीत मान)। खेतों में गेहूं की फसल कटाई के लिए तैयार खड़ी हैं लेकिन कटाई का काम धीमी गति से चलने के कारण बीती रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने किसानों को चिंता में डाल दिया है। इस बारिश के कारण करीब तीन-चार दिनों तक काम ठप रहेगा। यदि अधिक बारिश हुई तो गेहूं के दानों की गुणवत्ता पर भी प्रतिकूल असर पड़ेगा। Weather Alert
कई गांवों में ओलावृष्टि से गेहूं की फसल बर्बाद हो गई | Weather Alert
मौसम विभाग ने कई दिनों पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था। अलर्ट जारी होने के बाद से ही किसान परेशान थे। बीती देर रात हुई रुक-रुक कर बारिश ने किसानों के नाक में दम कर के रख दिया। आज सुबह भी कई जगहों पर हल्की बारिश हुई। कई जगहों पर गेहूं की अगेती कटाई का काम शुरू हो गया था। अब बारिश के कारण कटाई का काम ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाएगा। इससे पहले भी बठिंडा जिले में कई गांवों में ओलावृष्टि से गेहूं की फसल बर्बाद हो गई थी।
अब फिर से खराब मौसम ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कृषि विश्वविद्यालय लुधियाना के क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र बठिंडा के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आज 11 मिमी बारिश होने की संभावना है। करीब दो साल बाद गेहूं की फसल अच्छी होने की उम्मीद थी, अगर अब भी बारिश का दौर जारी रहा तो फसल खराब हो सकती है। पिछले वर्षों में अधिक गर्मी के कारण गेहूं की पैदावार काफी कम हो गयी थी। इस वर्ष देर से पाला पड़ने से गेहूं की फसल अच्छी स्थिति में थी। Weather Alert
Narendra Modi: 5 वर्षों तक मिलेगा फ्री राशन “मोदी की गारंटी”