भाजपा सरकार ने किसानों के खाते में फसल खराब होने पर 10 साल में लगभग 12500 करोड रुपए मुआवजे के दिए हैं – कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर
खिजराबाद (सच कहूं/राजेन्द्र कुमार)। Khizrabad News: हरियाणा सरकार कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनावों में जगाधरी विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी और ज्यादा मजबूत होकर उभर रही है,जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों और कृषि मंत्री कंवर पाल के कुशल नेतृत्व और कार्यशैली से प्रभावित होकर गांव प्रताप नगर से आशीष वॉलिया, मयूर वीरमानी, तुषार वालिया, शुभ वालिया, गौरव वालिया, सौरब वालिया, नीरज वालिया, धीरज वालिया, चेतन वालिया, प्रदीप वालिया, नितिन वालिया, चिराग वालिया प्रवीन वालिया, शुभम, निशांत, विकास इन सभी ने अपने परिवार व साथियों सहित विभिन्न राजनीतिक पार्टियों को छोड़कर आज भाजपा की सदस्यता
ग्रहण की, कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने सभी को पार्टी का पटका पहनाकर व फूलों की माला पहनाकर भाजपा में शामिल किया, कार्यक्रम में आमजन को सम्बोधित करते हुए हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि देश में लोकतंत्र अगर किसी ने खत्म करने का काम किया है,तो वह कांग्रेस है। कोर्ट से एक फैसला तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ आने पर पूरे भारत देश में इमरजेंसी लगा दी गई, लगभग 85000 नेताओं को जेल में बंद कर दिया गया जिसमें से 80000 नेता जनसंघ से जुड़े हुए थे। कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस ने बहुत सी बार विपक्ष की चुनी हुई सरकारों को कार्यकाल पूरा करने नहीं दिया। 100 से ज्यादा बार धारा 356 लगाकर प्रदेशो की चुनी हुई सरकारों को भंग किया और राष्ट्रपति शासन लगाने का काम किया। Khizrabad News
कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जब कांग्रेस हारती है तो वह ईवीएम हैक होने की बात कहती है, लेकिन ईवीएम हैक नहीं होती,बल्कि भारतीय जनता पार्टी हर रोज इस प्रकार की बड़ी बड़ी विशाल रैलियां कर रही हैं,उससे आमजनता का रुझान भाजपा की तरफ बनता है और लोग वोट डालते हैं तथा भाजपा को चुनते है, भाजपा सरकार ने किसानों के खातों में फसल खराब होने पर 10 साल में लगभग 12500 करोड रुपए मुआवजे के दिए हैं ,भाजपा सरकार सदा किसान भाइयों के हितों के लिए कृत संकल्पित है,कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि इस समय देश में मोदी लहर चल रही है, अम्बाला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया भारी मतों को जनता का भरपूर सहयोग व आशीर्वाद मिल रहा है। Khizrabad News
इस दौरान भाजपा नेता अशोक चौधरी बहादूरपूर, सुरेश वालिया, कृष्ण पाल नंबर दार, अशोक वालिया, विष्णु वालिया, सन्नी वालिया, राजीव वालिया, राहुल वालिया, अनुज गर्ग, विकी कश्यप, सतीश जैधरी, मुदित बंसल प्रताप नगर, भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी, शक्ति केंद्र प्रमुख सचिन पोसवाल, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग।
यह भी पढ़ें:– Ambedkar Jayanti 2024 : ”अब दलितों के लिए अलग निर्वाचन क्षेत्र होगा”?