जिले की मंडियों में 7.50 लाख टन गेहूं आने की उम्मीद है | Fazilka News
फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। Fazilka News: फाजिल्का के डिप्टी कमिश्नर डॉ. सेनु दुग्गल आईएएस ने आज यहां मुख्य मंडी में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिले में इस बार साढ़े सात लाख मीट्रिक टन गेहूं मंडियों में आने की उम्मीद है और इसकी खरीद के लिए जिले में 95 खरीद केंद्र स्थापित किये गये हैं।
उपायुक्त ने कहा कि गेहूं खरीद के लिए बारदाना की व्यवस्था कर ली गयी है तथा भंडारण की भी व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि इस बार गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 है। इस मौके पर उपायुक्त ने जिला मंडी अधिकारी को निर्देश दिए कि मंडियों में हमेशा साफ-सफाई, छाया व पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था बनाए रखें। उन्होंने कहा कि किसानों को मंडी में परेशानियों का सामना न करना पड़े और गेहूं का उठान सही तरीके से हो साथ ही सरकार के नियमानुसार समय पर भुगतान हो। उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद में किसी भी प्रकार की ढिलाई बरतने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इस मौके पर किसानों से भी अपील की कि वे सूखी फसल लेकर बाजार में आएं ताकि उन्हें फसल बेचने में कोई दिक्कत न हो।
इस अवसर पर जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक हिमांशु कुक्कड़, जिला मंडी अधिकारी जसमीत सिंह, डीएम पनसप रमन गोयल और विभिन्न खरीद एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित थे। Fazilka News
इस मौके पर जिला मंडी अधिकारी ने कहा कि जिले के सभी खरीद केंद्रों पर सरकारी खरीद की सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं और खरीद एजेंसियां भी खरीद के लिए तैयार हैं. Fazilka News
यह भी पढ़ें:– EPF Withdrawal Rules: ऑनलाइन कैसे निकलता है ईपीएफ बैलेंस? जानें, महत्वपूर्ण टिप्स