LPG Gas Cylinder: पटना (सच कहूँ न्यूज)। शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) (Rashtriya Janata Dal (RJD)) नेता तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने लोक लुभावनी घोषणाओं से परिपूर्ण ‘परिवर्तन पत्र’ (Tejashwi Yadav parivartan patra) जारी किया, जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार में उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर 24 घोषणाएं शामिल हैं। Bihar Lok Sabha Election
इस अवसर पर यादव ने कहा कि हम 2024 में 24 वादे ला रहे हैं, जो हमारी प्रतिबद्धता है जिसे हम पूरा करेंगे। इसमें बिहार के विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दे भी शामिल हैं। राजद नेता ने कहा कि अगर वे सत्ता में आते हैं तो इंडिया गठबंधन 500 रुपये में एलपीजी गैस सिलेंडर और बिहार के 1 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरियां प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त से लोगों को बेरोजगारी से मुक्ति मिलनी शुरू हो जाएगी। अगर हमारी सरकार सत्ता में आई तो 15 अगस्त से नौकरियां देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। रक्षा बंधन के अवसर पर हम अपनी बहनों को 1 लाख रुपये प्रदान करेंगे। हर गरीब परिवार को हर साल हम 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएंगे। Bihar Lok Sabha Election
#WATCH | Patna: On the release of 'Parivartan Patra', Former Bihar Deputy CM and RJD leader Tejashwi Yadav says "If our INDIA alliance is voted to power, we will give government jobs to one crore youth across the country…Today unemployment is our biggest enemy and BJP people… pic.twitter.com/t5tefIJtKU
— ANI (@ANI) April 13, 2024
यादव ने बेहतर कनेक्टिविटी के लिए बिहार में पांच हवाई अड्डे बनाने का भी वादा किया। उन्होंने कहा कि हम राज्य में पूर्णिया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज और रक्सौल में 5 नए हवाई अड्डे बनाने जा रहे हैं। बिहार में राजद 26 लोकसभा सीटों पर, कांग्रेस नौ सीटों पर और वामपंथी दल शेष पांच सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। Bihar Lok Sabha Election
Income Tax PPT : अब निवेशों को करना पड़ सकता है टैक्स अधिकारियों की कड़ी जांच का सामना!